चंडीगढ़ में हादसा, 22 यात्रियों को लेकर जा रही सीटीयू की बस पलटी, चालक समेत 7 घायल
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास सीटीयू की एक बस पलटने से 7 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 22 यात्री सवार थे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बस को हटवाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है जिसमें चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी शामिल हो सकती है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह 10 बजे चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (सीटीयू) की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 22 यात्री सवार थे। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। हादसे में बस चालक और छह यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर अफरातफरी, ट्रैफिक जाम
हादसे के बाद बस स्टैंड और आसपास की सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना के चलते कुछ समय तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया गया।
चश्मदीद बोले – अचानक बस हुई अनियंत्रित
मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों ने बताया कि बस अचानक डगमगाई और कुछ ही सेकंड में पलट गई। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को स्ट्रेचर पर डालकर अस्पताल ले जाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या फिर बस में किसी तकनीकी खराबी की वजह से। वाहन को कब्जे में लेकर मैकेनिकल जांच करवाई जाएगी।
गनीमत से टला बड़ा नुकसान
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस पलटने के दौरान अगर वाहन में आग लग जाती या बस किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।