PU के बाद DU में ABVP की धमाकेदार जीत, पंजाब के अभाविप प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने बताया वैचारिक स्पष्टता
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सचिव और संयुक्त सचिव तीनों पदों पर शानदार जीत दर्ज की। एबीवीपी के आर्यन कुनाल और दीपिका ने क्रमशः 28841 23779 और 21825 मत हासिल किए। मनमीत सोहल ने इस जीत को वैचारिक मज़बूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने दिखावे की राजनीति को नकार दिया है।

संवाद सूत्र, चंडीगढ़। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शानदार विजय प्राप्त करते हुए अध्यक्ष पद पर आर्यन 28,841 मत, सचिव पद पर कुनाल 23,779, संयुक्त सचिव पद पर दीपिका 21,825 मत हासिल कर तीनों पदों पर कब्ज़ा किया।यह जीत बताती है कि विद्यार्थियों का भरोसा केवल संगठनात्मक मज़बूती और वैचारिक स्पष्टता पर है।
अभाविप पंजाब प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने कहा कि यह जीत संगठन की वैचारिक मज़बूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। पंजाब से लेकर दिल्ली तक विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्र राजनीति में दिखावे और अवसरवाद की जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थी संगठन केवल रील, शोर और दिखावे की राजनीति में उलझी रहती हैं लेकिन विद्यार्थियों की असली समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। छात्र समाज आज यह भलीभांति समझ चुका है कि रीलबाज़ी से न शिक्षा सुधरती है न रोजगार की समस्या हल होती है।
यही कारण है कि अन्य विद्यार्थी संगठन की खोखली राजनीति को नकारते हुए विद्यार्थियों ने एबीवीपी की ईमानदार संघर्षशीलता को अपना प्रतिनिधि चुना। एबीवीपी ने हमेशा शिक्षा सुधार, रोजगार के अवसर और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को अपना ध्येय बनाया है। यही कारण है कि एबीवीपी पर विद्यार्थी आज भी अपना अटूट विश्वास जताते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।