Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक कुंवर प्रताप पार्टी से निलंबित, मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस के एक्शन पर सवाल उठाना पड़ा महंगा

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:58 AM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर विजिलेंस छापे पर सवाल उठाने वाले विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी ने पांच साल के लिए निलंबित कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने 2021 में कुंवर विजय प्रताप को पार्टी में शामिल कराया था और उन्हें ईमानदार बताया था। अब आप पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

    Hero Image
    आप विधायक कुंवर विजय प्रताप पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर विजिलेंस के छापे पर सवाल उठाने वाले विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी ने पांच वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने 2021 में अमृतसर पहुंचकर पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप को पार्टी में शामिल करवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब केजरीवाल ने कहा था कि कुंवर जैसे ईमानदार और कर्मठ लोगों को पार्टी की जरूरत है, जिन्होंने पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मुद्दे पर उल्लेखनीय कार्य किया है।

    2022 में इस्तीफा देकर लड़ा था चुनाव

    आम आदमी पार्टी ने अमृतसर नार्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को 5 साल के लिए पार्टी निलंबित कर दिया है। यह फैसला पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी ने लिया। कुंवर ने 25 जून की विजिलेंस द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया आय से अधिक संपति मामले में की गई गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए थे। जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना।

    पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप ने अपने पद से इस्तीफा देकर के 2022 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था। अमृतसर नार्थ से विधायक चुने जाने के बाद कुमार विजय प्रताप विधानसभा में अक्सर बेअदबी से जुड़े मामले में सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर के अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

    बेअदबी के मुद्दों पर अक्सर उठाते हैं सवाल

    पुलिस अधिकारी रहते हुए कुंवर कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एसआईटी के सदस्य थे। उन्होंने कोर्ट में एसआईटी की तरफ से अपना रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी। कुंवर जब राजनीति में आए तो आम आदमी पार्टी ने पूरे राज्य में उनके होल्डिंग और पोस्टर लगाए थे। आपकी सरकार बनने के बाद से ही कुंवर बेअदबी के मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठाते रहे।

    कुंवर ने 25 जून को विजिलेंस द्वारा मजीठिया को गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि जब मजीठिया ड्रग्स मामले में जेल में थे, तब सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्ण जांच क्यों नहीं की। उन्होंने गिरफ्तारी के तरीकों को लेकर के भी पार्टी की नियत पर सवाल खड़े किए थे।

    जिसके कारण आम आदमी पार्टी को अपनी कार्रवाई पर जवाब देना भी मुश्किल हो गया था। कुंवर द्वारा बार-बार मुद्दे उठाए जाने को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और राजनीतिक मामलों की कमेटी ने रविवार को कड़ा कदम उठाते हुए कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया।