'एक काला अंग्रेज...', आप MLA कुलजीत रंधावा ने कांग्रेस नेता ढिल्लों पर टिप्पणी कर खड़ा किया सियासी तूफान
डेराबस्सी में आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कांग्रेस नेता दीपिंदर सिंह ढिल्लों को काला अंग्रेज कहकर विवाद खड़ा कर दिया। रंधावा ने ढिल्लों को फरीदकोट से खारिज और डेराबस्सी से नकारा हुआ बताया। ढिल्लों ने वीडियो जारी कर रंधावा की टिप्पणी को उनकी सोच का परिचायक बताया और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। क्षेत्र की राजनीति उस समय अचानक गरमा गई, जब आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने लालड़ू में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस हलका इंचार्ज दीपिंदर सिंह ढिल्लों पर विवादित टिप्पणी कर दी।
रंधावा ने अपने संबोधन में कहा, ‘एक काला अंग्रेज, जो फरीदकोट से खारिज हो चुका है और डेराबस्सी से सात बार नकारा जा चुका है, हमेशा खुद को हलके का मालिक साबित करने की कोशिश करता है।’ इस टिप्पणी के सामने आते ही कांग्रेस खेमे में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। समर्थकों के बीच भी इस बयान को लेकर बहस तेज हो गई।
रंधावा के बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने एक वीडियो जारी किया जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ढिल्लों ने कहा कि रंधावा की शब्दावली उनकी पढ़ाई-लिखाई और सोच को दर्शाती है। जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक तथ्य को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि जिस मुद्दे का हवाला रंधावा अपने भाषण में दे रहे थे, वह असल में लालड़ू नगर परिषद द्वारा पास किया गया प्रस्ताव था। यह प्रस्ताव जीरकपुर नगर परिषद से 20 करोड़ रुपये का लोन लेने से संबंधित था जिसका व्यापक विरोध हुआ था।
ढिल्लों ने रंधावा को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सच्चाई सामने आ जाएगी। उस समय रंधावा पंचायत में पंच भी नहीं बन पाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति में विचार और संवाद का स्तर गिरना चिंता का विषय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।