चंडीगढ़ में पुलिस से बदसलूकी पर आप पार्षद का पति गिरफ्तार
चंडीगढ़ में सेक्टर-25 में पुलिस ने आप पार्षद पूनम के पति संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। संदीप पर आरोप है कि उन्होंने संदिग्ध वाहनों की जाँच के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। पुलिस के अनुसार संदीप ने पुलिसकर्मियों को धमकाया और सरकारी काम में बाधा डाली। जाँच में यह भी पता चला कि संदीप का आपराधिक इतिहास रहा है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-25 में वीरवार देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। आप पार्षद पूनम के पति संदीप कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता की, जिसके बाद थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल तस्वीर और कांस्टेबल सुनील सिंह पीसीआर वाहन पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। रात करीब 11 बजे से सुबह चार बजे तक यह अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने सेक्टर-25 निवासी राहुल को उसकी मोटरसाइकिल पर रोककर पूछताछ की। इसी दौरान वहां संदीप पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।
उसने आरोप लगाया कि गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है, यहां नाका नहीं लगाया जा सकता और पुलिस पर नशे की हालत में होने तक का आरोप मढ़ दिया। इतना ही नहीं, उसने पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी और सरकारी काम में बाधा डालते हुए बदसलूकी की। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस टीम ने इसकी सूचना थाने में दी।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने संदीप को काबू कर लिया। जांच में सामने आया कि संदीप का आपराधिक रिकार्ड लंबा रहा है। वह पहले भी हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उसकी पत्नी और आप पार्षद पूनम ने भी उस पर मारपीट और अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे, जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।