कॉलेज के बाहर छेड़छाड़, छात्रा ने गाड़ी का नंबर नोटकर आरोपित युवकों को पकड़वाया
सेक्टर-36 स्थित एमसीएम कालेज के गेट पर खड़ी छात्रा से छेड़छाड़ महंगी पड़ी। आरोप है यहां पहुंचे कार सवार दो युवक पहले तो छात्रा को घूरते रहे और फिर उन्होंने कार में तेज गाने बजाकर आपत्तिजनक कमेंट करने लगे। आखिरकार छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :
सेक्टर-36 स्थित एमसीएम कालेज के गेट पर खड़ी छात्रा से छेड़छाड़ महंगी पड़ी। आरोप है यहां पहुंचे कार सवार दो युवक पहले तो छात्रा को घूरते रहे और फिर उन्होंने कार में तेज गाने बजाकर आपत्तिजनक कमेंट करने लगे। आखिरकार छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया।
आरोपितों की पहचान सेक्टर-41 ए के रहने वाले 24 वर्षीय सिमरनप्रीत सिंह और सेक्टर-41 बी में रहने वाले 25 वर्षीय अमनदीप सिंह के तौर पर हुई। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354डी के तहत केस दर्ज किया। दोनों को बेड बांड भरने के बाद जमानत पर छोड़ा दिया गया। कार ड्राइव करने वाला सिमरनप्रीत एक साल पहले ही आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर वापस आया है। जबकि अमनदीप कनाडा जाने के लिए आइलेट्स की पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम कालेज की गेट पर मोहाली की रहने वाली एक छात्रा खड़ी थी। वह अपने पिता के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ नं सीएच01 बीआर 0310 की आइ-20 कार सवार दोनों युवक गेट के समीप आकर छात्रा को घूरने लगे। पहले नजरअंदाज करने कर कार चालक सिमरनजीत ने उसके पास गाड़ी रोक ली और वह छात्रा के समीप तेज आवाज में गाने बजाने लगे। छात्रा ने गाड़ी का नंबर नोटकर पीसीआर को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक सप्ताह पहले हुई शादी
पुलिस के अनुसार आरोपित सिमरनप्रीत सिंह एक साल पहले आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर पढ़ाई कर वापस आकर मोहाली में एक वकील के पास क्लर्क की नौकरी कर रहा था। उसने आस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में पीआर भी अप्लाई किया हुआ है। उसकी एक सप्ताह पहले ही शादी हुई है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है। कॉलेज के बाहर दो सप्ताह पहले भी हुई थी छेड़छाड़ की घटना
करीब दो सप्ताह पहले एमसीएम की दो छात्राओं के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की थी। मामले में पंजाब के आनंदपुर साहिब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपितों की इस हरकत की लड़कियों ने वीडियो बना ली थी। इसके बाद से सेक्टर- 36 एमसीएम कॉलेज के अलावा सेक्टर 42 के गर्ल्स कॉलेज के बाहर भी नाके लग रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।