Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मछली पानी में गई, छपाक! चंडीगढ़ सुखना लेक के पास युवक को स्टंट करना पड़ा भारी, VIDEO

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:07 PM (IST)

    Chandigarh Sukhna Lake चंडीगढ़ के सुखना लेक पर रील बनाने की कोशिश में एक युवक बाल-बाल बचा। युवक स्टंट करते हुए झील में गिर (Viral Vidoes) गया हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। यह घटना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है क्योंकि शहर के कई पर्यटन स्थलों पर इस तरह के स्टंट आम हो गए हैं।

    Hero Image
    स्टंट करते समय सुखना नदी में गिरा युवक, VIDEO आया सामने

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Sukhna Lake Viral Video: रील बनाकर मशहूर बनना उस समय महंगा पड़ने से बच गया जब एक युवक बाल-बाल बच गया। रील चंडीगढ़ के सुखना लेक की है, जहां पर दोपहर के समय एक युवक रील बनाने का प्रयास कर रहा है। युवक लेक प्रागंण एरिया से उल्टी छलांग लगाकर सुखना लेक के छोर पर खड़ा होने का प्रयास करता है , लेकिन वह बैलेंस बनाने में नाकाम रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाकामी के कारण युवक पत्थर के बने हुए लेक के जाले पर गिरता हुआ पानी के बीच तक पहुंच जाता है। गिरने के बाद युवक सुरक्षित उठकर खड़ा हो जाता है। वीडियो काफी पुराना है जिसके कारण उसकी पहचान भी नही हो पाई है, हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए है।

    शहर में कई पर्यटक स्थल ऐसे है जहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते है। इसी प्रकार से यादों को संभालकर रखने के लिए भी प्रशासन की तरफ से कई स्थान तैयार किए हुए है। ऐसे में सुखना लेक पर हुई हादसे के बाद अब प्रशासन सोशल मीडिया के लिए पुख्ता प्लानिंग बनाने की तैयारी में जुट गया है।

    सेक्टर-16-17 है रील का मुख्य केंद्र

    सुखना लेक के अलावा शहर का सेक्टर-16-17 का अंडरपास भी रील बनाने का अहम केंद्र है। शाम और सुबह के समय पर्यटक संगीत के साथ झूमते हुए इस स्थान पर रील बनाते है और हजारों की संख्या में व्यूअर पाते है।

    इसी प्रकार से राॅक गार्डन, गुलाब खिलने के मौसम में रोज गार्डन भी रील बनाने का अहम केंद्र रहते है। युवाओं के क्रेज को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर पर भी आई लव पीयू का भी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। सेक्टर-22 सहित शहर की कई मार्केट में भी आकर्षण के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है जिन्हें प्रशासन के अलग-अलग विभाग सहेजते हैं।