Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाॅक ट्रेडिंग के जरिये निवेश पर 70 प्रतिशत छूट और भारी मुनाफा, इसी झांसे में महिला गंवा बैठी 68 लाख रुपये

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में एक महिला ब्लॉक ट्रेडिंग के नाम पर 68.8 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने खुद को बड़ी कंपनी से जुड़ा बताकर 70% छूट और भारी मुनाफे का लालच दिया। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पैसों के लेन-देन पर एक युवती नजर रख रही थी। सारे पैसे उसी के बताए खातों में जमा कराए गए।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ब्लाॅक ट्रेडिंग के जरिये निवेश करने पर 70 प्रतिशत तक छूट और भारी मुनाफे के झांसे में आकर सेक्टर-42 में रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने खुद को बड़ी कंपनी से जुड़ा बताकर महिला से 68.8 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता प्रमीला ने बताया कि सबसे पहले उसे एक व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शामिल श्रीधर शाह खुद को प्रोफेसर बताता था और दावा करता था कि उसका समूह रिलायंस कैपिटल से जुड़ा हुआ तथा रजिस्टर्ड है। उसने महिला को ब्लाॅक ट्रेडिंग के जरिये निवेश करने पर 70 प्रतिशत तक छूट और भारी मुनाफे का झांसा दिया। प्रमीला ने विश्वास में आकर धीरे-धीरे करके कुल 68.8 लाख रुपये ठगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

    इस पूरे लेन-देन पर ग्रुप में जुड़ी अंजली नाम की एक युवती नजर रख रही थी और सारे पैसे उसी के बताए खातों में जमा कराए गए। जब लंबे समय तक न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि वापस हुई तो प्रमीला को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब उन बैंक खातों और आरोपितों की पहचान खंगाल रही है, जिनके माध्यम से यह करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया।