बार सचिव के साथ मारपीट, खुलेआम लहराई तलवार... हाईकोर्ट में महिला वकील का हाई वोल्टेज ड्रामा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दो वकीलों ने बार सचिव और सदस्यों पर हमला किया। वकील रवनीत कौर ने आरोप लगाया कि सचिव ने उनका बैग जब्त कर लिया। अदालत में सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने हंगामा किया और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी के साथ कार्यालय में घुसकर मारपीट की। बार एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है क्योंकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में महिला वकील सहित दो वकीलों ने बुधवार को बार सचिव व सदस्यों पर हमला कर दिया। बार की कार्यकारी समिति ने बताया कि वकील रवनीत कौर ने चीफ जस्टिस की अदालत में झूठे आरोप लगाते हुए दावा किया कि सचिव ने उनका बैग व लैपटॉप जब्त कर लिया है। अदालत में उपस्थित लगभग 100 सदस्यों ने रवनीत कौर के मामले की सुनवाई नहीं करने का अदालत से अनुरोध किया।
अदालत से बाहर आकर रवनीत कौर ने हंगामा खड़ा कर दिया और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी के साथ कार्यकारी कार्यालय में घुस गईं। बार के सदस्यों ने कहा कि एडवोकेट ब्लासी न्यायालय परिसर में खुलेआम तलवार लेकर घूमता रहा तथा दोनों वकीलों ने बार के सचिव व सदस्यों से मारपीट की। उनकी अन्य वकीलों से झड़प भी हुई।
हंगामे के बाद पुलिस रवनीत कौर व ब्लासी को अपने साथ ले गई। बार सदस्यों ने आरोप लगाया कि गंभीर कदाचार के बावजूद पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने रवनीत कौर व ब्लासी पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने व उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
बार एसोसिएशन का कहना है कि दोनों वकीलों ने कोर्ट परिसर में गंभीर दुर्व्यवहार किया, सचिव व अन्य सदस्यों से मारपीट एवं धमकाने जैसी हरकतें कीं, बावजूद इसके पुलिस ने आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया।
साथ ही इस बात पर रोष जताया कि सोशल मीडिया पर बार अध्यक्ष व सचिव को निशाना बनाते हुए डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट भी नहीं हटाए गए। बार ने घोषणा की कि 18 सितंबर को एसोसिएशन हड़ताल पर रहेगी।
घटना से पहले, एडवोकेट रवनीत कौर, जिन्होंने बार एसोसिएशन व कुछ जजों के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मामले दर्ज किए हैं, चीफ जस्टिस के समक्ष पेश हुईं और बताया कि उनकी एंट्री बार एसोसिएशन ने प्रतिबंधित कर दी है। इस दौरान ब्लासी ने रवनीत कौर का समर्थन किया। एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी ने कौमी इंसाफ मोर्चा (बंदी सिख) की ओर से याचिका भी दायर की हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।