Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा हॉलीडे होम में बनाया जाए सीनियर सिटीजन होम

    प्रशासक की सोशल वेलफेयर कमेटी ने प्रशासन से सिफारिश की है कि वह सेक्टर-24 के इंदिरा होलीडे होम में एक और सीनियर सिटीजन होम बनाने पर गंभीरता से विचार करे।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 05:50 AM (IST)
    Hero Image
    इंदिरा हॉलीडे होम में बनाया जाए सीनियर सिटीजन होम

    जासं, चंडीगढ़ : प्रशासक की सोशल वेलफेयर कमेटी ने प्रशासन से सिफारिश की है कि वह सेक्टर-24 के इंदिरा होलीडे होम में एक और सीनियर सिटीजन होम बनाने पर गंभीरता से विचार करे। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पहले ही सेक्टर 15 और सेक्टर-43 में दो सीनियर सिटीजन होम चलाए जा रहे हैं। सोशल वेलफेयर कमेटी ने अध्यक्ष पूर्व सांसद सत्यपाल जैन के नेतृत्व में इंदिरा हॉलीडे होम का दौरा किया तथा वहां की परिस्थितियों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के सदस्य लगभग एक घंटा इंदिरा हॉलीडे होम में रहे।इस समिति में डायरेक्टर नवजौर कौर, देवेश मोदगिल, अनामिका वालिया, रमा मथारू, डॉ. शीनु अग्रवाल, रेणु रिशी गौतम, पूनम जमवाल, डॉ. रमनीक शर्मा तथा सिद्धांत मोदगिल शामिल थे। जैन ने बताया कि समिति ने प्रशासक को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंदिरा हॉलीडे होम में कुल छोटे-बड़े 14 कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें लगभग 100 वरिष्ठ नागरिक रह सकते हैं।

    समिति ने कहा कि शहर में सीनियर सिटीजन की बढ़ती मांग को देखते हुये इंदिरा हॉलीडे होम में लगभग 100 वरिष्ठ नागरिकों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है। अभी हाल ही में सेक्टर-15 से 6 सीनियर सिटीजन को इस होम में शिफ्ट भी किया गया है। जैन ने कहा कि इस समय इंदिरा हॉलीडे होम में सारे कमरे ग्राउंड फ्लोर पर बने हुए है तथा समिति का मत है कि प्रशासन इसमें यदि एक और फ्लोर बनाने के प्रस्ताव पर विचार करता है तो उतनी ही जगह में लगभग 100 ओर वरिष्ठ नागरिकों को भी स्थान दिया जा सकता है। समिति के सदस्यों ने इंदिरा हॉलीडे होम के कर्मचारियों के साथ इन सभी विषयों पर चर्चा की तथा समिति ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सोसाइटी, कई अन्य सोसाइटियों की तरह घाटे में न चलकर, चाहे थोड़ा ही हो, लेकिन लाभ ही कमा रही हैं।