Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में चल रहा था कीर्तन, चोरों ने गहनों पर डाला हाथ, मनीमाजरा में हुई वारदात ने सभी को चौंकाया

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 05:32 PM (IST)

    चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक घर में कीर्तन के दौरान लाखों के गहने चोरी हो गए। सुमेश चंद ने बताया कि उनकी पत्नी ने गहने अलमारी में रखे थे जो बाद में गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलमारी का ताला न टूटने से चोरी में किसी करीबी के शामिल होने का शक है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनीमाजरा के माडर्न हाउसिंग काम्पलेक्स में एक घर से लाखों के गहने चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब घर में कीर्तन चल रहा था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मकान नंबर 5514 में रहने वाले सुमेश चंद (62) ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी मीरा देवी ने सुबह करीब 11 बजे अपने गहने अलमारी में सुरक्षित रख दिए थे। जब बाद में अलमारी की जांच की गई तो उसमें रखे गहने गायब मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से एक सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक अन्य सोने का सामान चोरी कर लिया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अलमारी का ताला टूटा नहीं पाया गया। इससे यह शक गहरा गया है कि चोरी घर में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा ही की गई होगी, जिसने मौका देखकर गहने चुरा लिए।

    घटना के समय घर में कीर्तन का आयोजन था और आसपास कई लोग आवाजाही कर रहे थे। सूचना मिलते ही मनीमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।