चंडीगढ़ में युवती का मोबाइल छीना, पीछा करने पर बाइक छोड़कर भागा स्नैचर
चंडीगढ़ के धनास पुल के पास एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर को लोगों और पीड़िता के साहस के कारण बाइक छोड़कर भागना पड़ा। सिमरन अपने दोस्त से बात कर रही थी तभी एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। लोगों ने पीछा किया तो स्नैचर बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। धनास पुल के पास मोबाइल छीनकर भाग रहे एक स्नैचर को लोगों की सतर्कता और पीड़ित युवती के साहस के कारण अपनी बाइक छोड़कर फरार होना पड़ा। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़िता सिमरन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खुड्डा लौहरा में अपने परिवार के साथ रहती है और धनास में स्टेनोग्राफर की कोचिंग लेती है।
शाम करीब 8 बजे वह धनास पुल के पास खड़ी होकर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आकर पीजीआई का पता पूछने लगा। बात करते-करते अचानक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और बाइक से खुड्डा लोहरा पुल की ओर भाग निकला। सिमरन ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद युवकों ने तुरंत स्नैचर का पीछा करना शुरू कर दिया।
इसी बीच एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में काल कर दी और सिमरन को भी अपनी बाइक पर बैठाकर स्नैचर का पीछा करने लगा। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए भागते स्नैचर की बाइक का नंबर भी नोट कर लिया। पीछा करते हुए जब लोग स्नैचर के करीब पहुंचे तो वह पटियाला की राव नदी की ओर पहुंचा और घबराकर अपनी बाइक छोड़कर मौके से पैदल ही फरार हो गया।
थोड़ी देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में ले लिया। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस स्नैचर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।