Chandigarh News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी! जुलाई तक सरकारी स्कूलों में 996 रेगुलर और 200 एसएसए अध्यापकों की होगी नियुक्ति
चंडीगढ़ (Chandigarh News) प्रशासन को 200 एसएसए शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी मिली है। चुनाव आचार संहिता हटते ही आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी होगा। सरकारी स्कूलों में 996 रेगुलर पदों और एसएसए के तहत 197 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया जून-जुलाई में पूरी होगी। एसएस के तहत जेबीटी के 121 पद टीजीटी की 67 और हेड्स के 9 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिल चुकी है।

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, जागरण। चंडीगढ़ प्रशासन अगले तीन महीने के भीतर रेगुलर और सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) के 1193 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगा। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से यूटी एडवाइजर के सामने पेश रिव्यू मीटिंग में इसका आश्वासन दिया गया है।
शिक्षकों के 996 रेगुलर पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, जबकि केंद्र सरकार से 197 नए एसएसए शिक्षकों की भर्ती की भी मंजूरी मिल चुकी है। एसएस के पदों की भर्ती प्रक्रिया लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होते ही शुरू कर दी जाएगी। दो महीने में एसएसए पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की ओर से केंद्र सरकार के नए नियमों के तहत कक्षाओं में स्टूडेंट्स की संख्या निर्धारित कर दी गई है। अब सरकारी स्कूलों में एक सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 45 से अधिक नहीं हो सकेगी। केंद्र सरकार के निर्देशों को अमल में लाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के निर्देशों के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने अगले दो महीने के भीतदर 1200 के करीब नए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारियां कर ली हैं। यूटी एडवाईजर राजीव वर्मा, शिक्षा सचिव, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन और अन्य अधिकारियों की शिक्षा विभाग के कामकाज को लेकर रिव्यू बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर रिपोर्ट पेश की गई।
ऐसे की जाएगी नियुक्ति
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जुलाई तक सरकारी स्कूलों में 900 के करीब स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। जून के दूसरे हफ्ते तक पीजीटी के 98 पदों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो जाएगा। एसएसए के तहत 197 पदों में जेबीटी के 121, टीजीटी 67 और हेड्स के 09 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। शिक्षकों के सभी पदों पर सिर्फ लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही भर्ती की जा रही है, जिससे भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जा सकेगा।
शिक्षा विभाग में स्थायी पदों (स्टेट कैडर) पर होने वाली भर्ती का अपडेट
- पोस्ट- कितने पदों पर होगी भर्ती
- जेबीटी- 396 (28 अप्रैल को लिखित परीक्षा हो चुकी है)
- टीजीटी- 303 (जून के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा प्रस्तावित है)
- लेक्चरर- 98 (12 मार्च को लिखित परीक्षा हो चुकी है)
- एनटीटी- 100 (07 अप्रैल को लिखित परीक्षा हो चुकी है)
- स्पेशल एजुकेटर- 96 (30 जनवरी 2024 को लिखित परीक्षा हो चुकी है)
समग्र शिक्षा स्कीम (एसएसए) के तहत(कांट्रैक्ट) जून-जुलाई में भर्ती होने वाले शिक्षकों की जानकारी
जेबीटी- 121
टीजीटी- 67
हेड्स- 09
डेपुटेशन के रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति के निर्देश
शिक्षा विभाग अगर 1200 के करीब रेगुलर शिक्षकों के पदों को भर लेगा, तब भी शिक्षकों की कमी रहेगी। नई स्टूडेंट्स टीचर रेशों को लेकर जारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत सरकारी स्कूलों में तीन हजार के करीब शिक्षकों की जरुरत है।
यूटी एडवाइजर राजीव वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए दो महीने के भीतर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और अन्य यूटी से डेपुटेशन कोटे के तहत रिक्त सभी पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब और हरियाणा से रिक्त डेपुटेशन पदों के लिए शिक्षकों का पैनल मांगा जा चुका है। अब अंतिम रिमाइंडर के बाद भी अगर पंजाब हरियाणा से डेपुटेशन शिक्षकों का पैनल नहीं मिलता तो यूटी सेंट्रल सर्विस रुल्स के तहत दूसरे राज्यों या अन्य यूटी से भी शिक्षकों को डेपुटेशन पर बुला सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।