एशियन एलीलोपैथी सोसायटी के अध्यक्ष बने प्रो. आहलूवालिया
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के चेयरमैन व डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अमरीक सिंह आहलूवालिया को एशियन एलीलोपैथी सोसायटी का नया अध्यक्ष चुना गया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए इस पद पर की गई है। सोसायटी की नई कार्यकारिणी में इराक के प्रो. इब्राहिम अलसादावी को उपाध्यक्ष, पाकिस्तान के डॉ. मोहम्मद फारूक को महासचिव, भारत के प्रो. आरएन यादव को संयुक्त सचिव व जापान के प्रो. फूजी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नई कार्यकारिणी व अध्यक्ष की घोषणा पीयू में मंगलवार को एशियन एलीलोपैथी सोसायटी की द्वितीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह में की गई। कांफ्रेंस का विषय एलीलोपैथी : ए मल्टी फैक्टड प्रोसेस था। इसमें पौधों का कृषि में महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने सभा में एलीलोपैथी का दायरा कृषि में बढ़ाने का संकल्प लिया। सोसायटी की अगली कांफ्रेंस वर्ष 2014 में ईराक में होगी। समापन समारोह में जापान की ओटाका जूनोसूके, दिल्ली यूनिवर्सिटी की देविका वाजपेयी, भारत की सागर यूनिवर्सिटी की प्रकृति यादव व पीयू की कुलजिंदर कौर को ओरल व पोस्टर प्रस्तुतिकरण के लिए अवार्ड प्रदान किए गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।