Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगमंच से जुड़े संगठन को सम्मान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2012 09:42 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर मंगलवार को पंजाब कला भवन में रंगमंच से जुड़े 29 संगठनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी बलबीर कौर, पूर्व मेयर हरजिंदर कौर, नीना टिवाणा व अनिता शब्दीश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगमंच से जुड़े संगठन अभिनव के कमल अरोड़ा, अदाकार मंच की रोजी, अलंकार थियेटर के चक्रेश, चंडीगढ़ स्कूल ऑफ ड्रामा के डॉ. अरीत, सीवा, सीपा के श्याम जुनेजा, फैक्ट्स इंटरनेशनल थियेटर ग्रुप के गौरव शर्मा, फूल पैराडाइज थियेटर के मोहनीश कल्याण, इपटा के बलकार सिद्धू, लिटिल आर्ट के जेएस लिखारी, मलंगना पंटंगा के मलकीत सिंह, मास्क थियेटर के विजय को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मालवा कल्चरल सोसायटी के रंजीत सिंह मान, मालवा रंगमंच के दिलबाग सिंह, नूरह रिचर्ड रंगमंच के जसवंत दमन, पंजाबी सभ्याचरक थियेटर ग्रुप के कुलदीप भंट्टी, रूपक कला एंड वेलफेयर सोसायटी की संगीता गुप्ता, सांदली पैरान के परवीन जग्गी, सरघी कला केंद्र के संजीवन, सुचेतक रंगमंच की अनिता शब्दीश, सत्कार रंगमंच के जसबीर गिल, सुर कल्चरल सोसायटी के रुपिंदर रुपी, थियेटर फॉर थियेटर के सुदेश शर्मा, थियेटर के एज जुल्फिकार खान, थियेटर लाइव के उमेशकान्त, थियेटर आ‌र्ट्स के राजीव मेहता, थियेटर डिवोटीज के कुलवंत भाटिया व पपेट थियेटर के अनुपमा नियोगी को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।

    रंगमंच दिवस पर सूना-सूना रहा टैगौर थियेटर

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : उत्तर क्षेत्र का कला का प्रमुख केंद्र टैगोर थियेटर मंगलवार को विश्व रंगमंच दिवस पर सूना-सूना रहा। पंजाब कला भवन में जहां थियेटर आर्टिस्ट जुटे थे, वहीं टैगोर थियेटर में वीरानी छाई रही। लगता है विश्व रंगमंच दिवस की याद न प्रशासन को रही और न रंगमंच से जुड़े थियेटर के निदेशक को। शाम के समय इस आशा में कई लोग थियेटर पहुंचे कि थियेटर डे पर जरूर कुछ स्पेशल होगा, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर