Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से 904 खिलाडि़यों को मिला 3.7 करोड़ का कैश अवॉर्ड

    पंजाब स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से मंगलवार को मोहाली के इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

    By Edited By: Updated: Wed, 01 May 2019 09:27 AM (IST)
    पंजाब स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से 904 खिलाडि़यों को मिला 3.7 करोड़ का कैश अवॉर्ड

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से मंगलवार को मोहाली के इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। पंजाब भर के सभी जिलों से अलग-अलग गेम्स के खिलाड़ी मंगलवार को मोहाली हॉकी स्टेडियम में पहुंचे थे, जहां सेक्रेटरी स्पो‌र्ट्स आइएएस संजय कुमार की तरफ से उन्हें कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाडि़यों में जालंधर की अलग-अलग गेम्स के करीब 904 खिलाड़ियों को 3 करोड़ 7 लाख रुपये देकर सम्मानित किया। जिन्हें सीधा अकाउंट में कैश अवॉर्ड मिला। इसके अलावा इस समारोह के दौरान 6वां विश्व कबड्डी कप में विजेता पुरुष व महिला टीम को भी कैश अवॉर्ड से नवाजा गया। इस टीम के 14 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को 2 करोड़ व 1 करोड़ रुपये का कैश प्राइज दिया गया। इस मौके पर अमृत कौर गिल डायरेक्टर गेम्स व डिप्टी डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स करतार सिंह भी मौजूद रहे।

    इस तरह रही अवॉर्ड की कैटेगरी
    शूटिंग - फतेह सिंह ढिल्लों, श्रेया बुबलानी, योगेश कालिया, अवनजीत कौर, मनिंदर सिंह, किरनजीत कौर, गगनदीप कौर, अमनप्रीत सिंह और अक्षय जैन।
    सॉफ्टबॉल - वसुंधरा कौल, गौरव चौहान, माध्वी शर्मा, अमित भोगल, दिनेश, वी चौहान, विनय कुमार सैनी, विक्रम मल्होत्रा, प्रिया, रोबिन सिंह, गगनदीप ¨सह, रजनी, पुष्पिंदर, निक्का, दिनेश वर्मा, राहुल सैनी, रजित कुमार और सागर।
    आर्चरी - संदीप कौर व सुखविंदर कुमार।
    एथलेटिक्स - आकाश सिंह, तरनजोत सिंह, रविंदर सिंह, गुरिंदरवीर सिंह, अरविंदर कौर, दविंदर सिंह, धनवीर सिंह और मलकीत सिंह।
    बैडमिंटन - इस कैटेगरी में केवल गुरप्रताप सिंह ।
    जिमनास्टिक - अमरीक व प्रीति।
    हैंडबॉल - अनु कुमारी।
    हॉकी - निमरजोत कौर, शरनजीत सिंह, शुभकरमन सिंह, अजीत पंडित, जसजीत सिंह कुलार, तलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, वरुण कुमार।
    जूडो - तन्नू, हीना, मीरा, सुनैना देवी, अनुराधा।
    स्विमिंग - अरुण गुलेरिया, मानिक सोनी, विशाल शर्मा, निशिता शर्मा, मनीष कुमार, अमनदीप कौर, गगनदीप कौर, देसदीप सिंह घई, तन्मय दास, अमन घई, रमितपाल सिंह, मानसी, शिवांगी, मनकिरत सिंह, मानसी, शिवांगी, मनकिरत सिंह।
    ताइक्वांडो - मोहिंदर सिंह।
    वॉलीबॉल - अक्षय शर्मा।
    वेटलिफ्टिंग - अंजलि जोशी, बलबीर कुमार, जतिंदर कुमार, जसप्रीत सिंह व अनु।
    कुश्ती - मनवीर सिंह, जसपाल।
    घुड़सवारी - राम लाल, लखविंदर सिंह, तलविंदर सिंह, यंगवीर सिंह व जसविंदर सिंह।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें