Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मान सरकार ने खोला रोजगार का खजाना, मनरेगा के तहत 65,000 से अधिक नए जॉब कार्ड जारी; इन लोगों को होगा फायदा

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    Punjab News पंजाब में पिछले डेढ़ महीने में 65607 नए मनरेगा जॉब कार्ड (MGNREGA Job Card) बनाए गए हैं। पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद के निर्देश पर गांवों में कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। इनमें 2180 दिव्यांग लोगों के भी शामिल हैं। वर्तमान में पंजाब (Punjab MGNREGA Job Card) में कुल 1227603 जाब कार्ड चल रहे हैं।

    Hero Image
    मनरेगा के तहत 65 हजार से ज्यादा जॉब कार्ड बने (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य भर में पिछले करीब डेढ़ महीने में 65,607 नए मनरेगा जॉब कार्ड (Manrega Job Card News) बनाए गए हैं।

    जनवरी माह में विभाग की पहली समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया था कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर जरूरतमंद और छूटे हुए लोगों के मगनरेगा के तहत कार्ड तुरंत बनाए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत मंत्री के इन आदेशों के बाद पंजाब भर के गांवों में 10,533 कैंप लगाकर 65,607 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इनमें 2,180 जॉब कार्ड दिव्यांग लोगों के भी शामिल हैं। इस तरह वर्तमान समय में पंजाब में मगनरेगा के तहत कुल 12,27,603 जॉब कार्ड चल रहे हैं।

    जॉब कार्ड के लिए विशेष कैंप लगाए गए

    सौंद ने कहा कि गांवों में अधिक से अधिक रोजगार देने के उद्देश्य से मगनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 2.68 करोड़ से अधिक मानव दिहाड़ी सृजित किए गए हैं और 7 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

    सौंद ने बताया कि फाजिल्का में 434 कैंप लगाकर 8,497 जॉब कार्ड बनाए गए। इसी तरह गुरदासपुर में 443 कैंपों में 8,309 कार्ड, पटियाला में 1,022 कैंपों में 6,984 कार्ड, अमृतसर में 855 कैंपों में 4,850 कार्ड, होशियारपुर में 640 कैंपों में 4,551 कार्ड, जालंधर में 874 कैंपों में 4,013 कार्ड, लुधियाना में 833 कैंपों में 3,642 कार्ड, संगरूर में 421 कैंपों में 3,622 कार्ड, तरनतारन में 575 कैंपों में 3,226 कार्ड और पठानकोट में 421 कैंपों में 2,510 जॉब कार्ड बनाए गए।

    इन जिलों में भी बने कार्ड

    मानसा में 216 कैंपों में 2,429 कार्ड, बठिंडा में 318 कैंपों में 1,923 कार्ड, मोगा में 320 कैंपों में 1,820 कार्ड, फिरोजपुर में 385 कैंपों में 1,753 कार्ड, रोपड़ में 611 कैंपों में 1,636 कार्ड, कपूरथला में 435 कैंपों में 1,292 कार्ड, फरीदकोट में 243 कैंपों में 1,238 कार्ड।

    शहीद भगत सिंह नगर में 192 कैंपों में 801 कार्ड, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 375 कैंपों में 603 कार्ड, बरनाला में 105 कैंपों में 543 कार्ड, श्री मुक्तसर साहिब में 240 कैंपों में 510 कार्ड, मालेरकोटला में 171 कैंपों में 493 कार्ड और फतेहगढ़ साहिब में 404 कैंपों में 362 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की सांसदी पर मंडराया खतरा? HC में लगाई सीट बचाने की गुहार, कहा- 60 दिन गैर हाजिर और सदस्यता रद्द

    comedy show banner
    comedy show banner