Mohali: महिलाओं के सूट से लेकर गाड़ियां चोरी करने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 35 लाख का सामान बरामद
मोहाली पुलिस ने अपराध विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय चोरी गैंग का राजफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया जिसमें गाड़ियां एसी गहने और कपड़े शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। अपराध विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन अंतर्राज्यीय चोरी गैंग का राजफाश कर 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया और करीब 35 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया। इसमें दो महिंद्रा बोलेरो गाड़ियां, 7 स्प्लिट एसी, सोने-चांदी के गहने, रेयमंड कपड़े, महिलाओं के 72 सूट और चोरी के औजार शामिल हैं।
एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस ने बताया कि 11 जून को लालड़ू और गुलमोहर सिटी में चोरी की घटनाएं हुई थीं। इसके अलावा कपड़ों की दुकान और इलेक्ट्रानिक्स शाप से भी चोरी हुई, जिनके मामले थाना लालड़ू और डेराबस्सी में दर्ज किए गए। जांच के दौरान विशेष टीमों ने तकनीकी संसाधनों और खुफिया जानकारी की मदद से आरोपितों का पता लगाया।
पहले मामले में सुमित कुमार, निखिल कुमार उर्फ निखिल लोहड़िया और करण भोला को 4 अगस्त को गिरफ्तार कर गहने, चांदी, औजार और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। दूसरे केस में 125 में आरोपित मनीदीप सिंह उर्फ दीपा को 10 अगस्त को पकड़ा गया और उससे चोरी की कार, कपड़े और औजार मिले।
तीसरे केस में सुरजीत सिंह उर्फ काला और जसविंदर सिंह उर्फ पिंचू को नकली नंबर प्लेट लगी बोलेरो में 7 एसी और औजार के साथ पकड़ा गया। सभी आरोपित पहले भी कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। इनकी गिरफ्तारी से 8 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें तीन अन्य जिलों के मामले भी शामिल हैं। इससे क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चोरी की घटनाओं पर बड़ी रोक लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।