Good News: 5 हजार आंगनबाड़ियों की होगी भर्ती, बलजीत कौर ने दिया बड़ा अपडेट; इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
सामाजिक सुरक्षा मंत्री बलजीत कौर ने घोषणा की है कि 5000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद 30 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे। 23 जुलाई से 15 अगस्त तक तबादले और तरस के आधार पर नियुक्तियों का विशेष कार्यक्रम होगा। सेवा के दौरान मृतकों के आश्रितों को भी नौकरी मिलेगी। पहली बार अपंग हुए कार्यकर्ताओं के आश्रितों को भी अवसर दिया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा बलजीत कौर ने बताया कि 5000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को 30 सितंबर 2025 से पहले भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 23 जुलाई से 15 अगस्त तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की पदोन्नति, तबादले और समायोजन तथा तरस के आधार पर नियुक्तियों हेतु विशेष कार्यक्रम जारी किया गया है।
इसके अंतर्गत, जिन कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु हो गई, उनके आश्रितों को नौकरी देने के लिए एक अगस्त से 8 अगस्त तक प्रक्रिया चलाई जाएगी जबकि तबादले व समायोजन 15 अगस्त से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।