Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! पंजाब में नकली जॉब कार्ड के नाम पर हो रहा था घोटाला, एक गलती और खुल गया पोल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    पंजाब में मनरेगा योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें पिछले तीन वर्षों में 4916 फर्जी जॉब कार्ड पाए गए हैं। राज्य सरकार ने इन कार्डों को सूची से हटा दिया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लोकसभा में एक रिपोर्ट पेश की जिसमें इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    मनरेगा में तीन साल में 4916 फर्जी जॉब कार्ड मिले।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पिछले तीन साल में जांच के दौरान 4916 फर्जी जॉब कार्ड पाए गए, जिन्हें राज्य सरकार ने सूची से हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लोकसभा में इस संबंधी रिपोर्ट पेश की, जिस में इस बात का खुलासा हुआ। मामला सामने आने के बाद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई।

    विभाग इस मामले की आगे भी जांच कर रहा है ताकि ऐसे फर्जी कार्ड की पहचान कर इन सूची से हटाया जा सके। भविष्य में फर्जी कार्ड न बने इस लिए मनरेगा में आधार सीडिंग की जा रही है, ताकि फर्जी कार्डधारकों की पहचान हो सके। सरकार मजदूरों को बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।