42nd India International Trade Fair 2023: पंजाब पवेलियन का जबरदस्त प्रदर्शन, स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
सोमवार को 42वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 समाप्त हुआ। इसमें पंजाब पवेलियन ने प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए स्वच्छ पवेलियन का स्वर्ण पदक जीता। पंजाब पवेलियन के प्रशासक दविंदर पाल सिंह और उप प्रशासक गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोगों को आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला और आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक रजत अग्रवाल से पुरस्कार मिला।

पीटीआई, नई दिल्ली, चंडीगढ़। सोमवार को 42वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 समाप्त हुआ। इसमें पंजाब पवेलियन ने प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए स्वच्छ पवेलियन का स्वर्ण पदक जीता। पंजाब पवेलियन के प्रशासक दविंदर पाल सिंह और उप प्रशासक गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोगों को आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला और आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक रजत अग्रवाल से पुरस्कार मिला।
'वसुधैव कुटुंबकम' था थीम
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) नई दिल्ली का 42वां संस्करण 14-27 नवंबर तक आयोजित किया गया था। इसका विषय 'वसुधैव कुटुंबकम था।
विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल
पंजाब पवेलियन में विभिन्न विभागों और संस्थानों के स्टॉल थे, जिनमें मार्कफेड, वेरका, पीएसआईईसी (पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम), इन्वेस्ट पंजाब, निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), पंजाब टूरिज्म और जीएडीवीएएसयू (गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल) शामिल थे।
व्यापार मेले में स्टॉल लगाने वाले अन्य लोगों में पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण (पीयूडीए), पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शामिल थे।
कृषि नवाचारों को किया गया प्रदर्शित
जारी बयान में कहा गया कि राज्य की संस्कृति, विरासत और हस्तशिल्प, औद्योगिक विकास, कृषि नवाचारों को इस व्यापार मेले में प्रदर्शित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।