Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year पर सिटको के होटल्स में रूम बुकिंग पर मिल रहा 35 प्रतिशत डिस्काउंट Chandigarh News

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 02:08 PM (IST)

    सिटको के होटल माउंट व्यू शिवालिक व्यू और शेफ लेक व्यू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Year पर सिटको के होटल्स में रूम बुकिंग पर मिल रहा 35 प्रतिशत डिस्काउंट Chandigarh News

    चंडीगढ़, जेएनएन। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सिटको की ओर से लोगों को अपने रेस्टोरेंट्स, होटल और क्लबों में खास ऑफर दिए जा रहे हैं। सिटको के होटल माउंट व्यू, शिवालिक व्यू और शेफ लेक व्यू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सिटको की ओर से न्यू ईयर के मौके पर अपने होटल पर रूम बुकिंग पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डायरेक्टर आरके पोपली ने बताया कि सिटको के होटल माउंट व्यू में डीलक्स, एग्जीक्यूटिव और रॉयल सूइट रूम बुकिंग पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि होटल शिवालिक व्यू में डीलक्स और स्टैंड्डर्स रूम बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-10 होटल माउंटव्यू

    रस्टल रेस्टोरेंट

    सिंगल पर्सन के लिए इंडियन बूफे-1,799 रुपये में

    आठ साल तक के बच्चों के लिए : 5,99 रुपये

    मैजिक वर्क रेस्टोरेंट

    सिंगल पर्सन के लिए चाइनीज बूफे-999 रुपये

    आठ साल तक के बच्चों के लिए : 499 रुपये

    कॉफी शॉप

    सिंगल पर्सन के लिए इंडियन बूफे-1,599 रुपये

    आठ साल तक के बच्चों के लिए : 499 रुपये

    सेक्टर-17 होटल शिवालिक व्यू

    बाजम रेस्टोरेंट

    सिंगल पर्सन के लिए मल्टी क्यूजिन बूफे-999 रुपये

    किड्स के लिए-399 रुपये

    क्लाउड 9 रेस्टोरेंट

    लाइव बैंड विद बूफे

    सुखना लेक, शेफ लेक व्यू रेस्टोरेंट

    दो लोगों के लिए बूफे-1,999 रुपये

    सिंगल पर्सन के लिए बूफे-1,099 रुपये

    8 साल तक के बच्चों के लिए बूफे-499 रुपये

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें