New Year पर सिटको के होटल्स में रूम बुकिंग पर मिल रहा 35 प्रतिशत डिस्काउंट Chandigarh News
सिटको के होटल माउंट व्यू शिवालिक व्यू और शेफ लेक व्यू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ...और पढ़ें

चंडीगढ़, जेएनएन। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सिटको की ओर से लोगों को अपने रेस्टोरेंट्स, होटल और क्लबों में खास ऑफर दिए जा रहे हैं। सिटको के होटल माउंट व्यू, शिवालिक व्यू और शेफ लेक व्यू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सिटको की ओर से न्यू ईयर के मौके पर अपने होटल पर रूम बुकिंग पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डायरेक्टर आरके पोपली ने बताया कि सिटको के होटल माउंट व्यू में डीलक्स, एग्जीक्यूटिव और रॉयल सूइट रूम बुकिंग पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि होटल शिवालिक व्यू में डीलक्स और स्टैंड्डर्स रूम बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
सेक्टर-10 होटल माउंटव्यू
रस्टल रेस्टोरेंट
सिंगल पर्सन के लिए इंडियन बूफे-1,799 रुपये में
आठ साल तक के बच्चों के लिए : 5,99 रुपये
मैजिक वर्क रेस्टोरेंट
सिंगल पर्सन के लिए चाइनीज बूफे-999 रुपये
आठ साल तक के बच्चों के लिए : 499 रुपये
कॉफी शॉप
सिंगल पर्सन के लिए इंडियन बूफे-1,599 रुपये
आठ साल तक के बच्चों के लिए : 499 रुपये
सेक्टर-17 होटल शिवालिक व्यू
बाजम रेस्टोरेंट
सिंगल पर्सन के लिए मल्टी क्यूजिन बूफे-999 रुपये
किड्स के लिए-399 रुपये
क्लाउड 9 रेस्टोरेंट
लाइव बैंड विद बूफे
सुखना लेक, शेफ लेक व्यू रेस्टोरेंट
दो लोगों के लिए बूफे-1,999 रुपये
सिंगल पर्सन के लिए बूफे-1,099 रुपये
8 साल तक के बच्चों के लिए बूफे-499 रुपये
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।