पंजाब में फिर अफसरों के तबादले, 34 अफसर इधर से उधर
पंजाब सरकार ने एक बार फिर प्रशासनकि अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने राज्य में 34 अफसरों के तबादले किए हैं। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने एक बार फिर अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने सात आएएएस व 27 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किए हैं। इसके साथ हर कई आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इन अफसरों हुए ट्रांसफर व दिया गया अतिरिक्त कार्यभार
-विकास गर्ग : विशेष सचिव कृषि व अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल कृषि, बागबानी व सोइल कंजरवेशन (पूर्व में थे) के अलावा अतिरिक्त मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब एग्र्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन लिमिटेड का चार्ज दिया गया हैं।
-बसंत गर्ग : सेवाएं स्थानीय सरकार को नगर निगम जालंधर के कमिश्नर के लिए सौंप दी गई हैं। साथ ही, वह अतिरिक्त चीफ एडमिनिस्ट्रेटर जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी होंगे।
सी. सिब्बन : निदेशक ग्रामीण विकास व पंचायत, एक्स आफिसो स्पेशल सेक्रेटरी ग्र्रामीण विकास व पंचायत एवं एडीशन सेक्रेटरी पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआइज के अतिरिक्त एडिशनल ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर इंटरग्र्रेटेड रूरल डेवलपमेंट एंड इन एडीशन कमिश्नर नरेगा का चार्ज दिया गया है।
-अनिंदती मिश्रा : निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति व उपभोक्ता मामले लगाया गया है।
-शिव दुलार सिंह ढिल्लों : स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर टूरिज्म, कल्चर अफेयर, म्यूजियम, पुरातत्व व अतिरिक्त जीएम विरासत ए खालसा, आनंदपुर साहिब, मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड।
-भूपेंदर पाल सिंह : एडीसी (डी) एसएएस नगर।
-प्रीती यादव : एसटीएम मलेरकोटला।
पीसीएस आफिसर्स का तबादला
अमरपाल सिंह : अतिरिक्त स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व अतिरिक्त सचिव ट्रांसपोर्ट।
बख्तावर सिंह : एडीसी (डी) शहीद भगत सिंह नगर।
विमल कुमार सेतिया : सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी पटियाला।
नवजोत पाल सिंह रंधावा : डिप्टी सेक्रेटरी डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर।
परनीत शेरगिल : एडीसी (जी) फतेहगढ़ साहिब।
रंजीत कौर : एडीसी (जी) शहीद भगत सिंह नगर।
संदीप ऋषि : एडीसी (डी) फाजिल्का।
राजेश त्रिपाठी : एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर पटियाला।
गुरप्रीत सिंह थिंद : सेवाएं ट्रांसपोर्ट विभाग को एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पीआरटीसी पटियाला के लिए सौंप दी गई।
दलविंदरजीत सिंह : ज्वाइंट डायरेक्टर (एडिमिस्ट्रेशन) पंजाब स्टेट एग्र्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड।
लखमीर सिंह : डायरेक्टर हायर एजुकेशन।
गुरजीत सिंह : सेवाएं हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट को एस्टेट आफिसर अमृतसर डेवलपमेंट अथारिटी के लिए सौंप दी गई।
जसपाल सिंह गिल : असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर लुधियाना-2।
पूजा स्याल : एसडीएम अमृतसर टू व अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम मजीठा।
निधि कलोत्रा : सेवाएं हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट को एस्टेट ऑफिसर बठिंडा अथार्टी के लिए सौंप दी गई।
अमित : एसडीएम पठानकोट व अतिरिक्त कार्यभार एडिशनल ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम पठानकोट।
रजपाल सिंह : एसडीएम शाहकोट।
संदीप सिंह : एडीएम खन्ना।
विरेंदर पाल सिंह बाजवा : एसडीएम गिद्दड़बाहा।
नवराज सिंह बराड़ : सेवाएं हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट को एस्टेट। आफिसर लुधियाना डेवलपमेंट अथारिटी के लिए सौंप दी गई।
अमरईश्वर सिंह : एसडीएम धूरी।
नितीश सिंगला : एसडीएम अमृतसर-1।
सतवंत सिंह : एसडीएम गुरदासपुर।
अमरिंदर सिंह टिवाना : एसडीएम फतेहगढ़ साहिब।
नरेंदर सिंह टू : एडीएम धर्मकोट।
राम सिंह : एडसीएम जगराओं।
पृथी सिंह : एसडीएम बटाला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।