Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में त्योहारों से पहले 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात, सादे कपड़ों में भी रखेंगे संदिग्धों व झपटमारों पर नजर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:12 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने त्योहारों के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। 57 रामलीला स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बस स्टैंड शॉपिंग मॉल और चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं और जनता से संदिग्ध वस्तुओं की सूचना देने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पुलिस ने त्योहारों से पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी कर दी है। 57 रामलीला स्थलों पर 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, पांच डीएसपी, 20 निरीक्षक और 16 एसएचओ की नजर रहेगी। संदिग्धों और झपटमारों को दबोचने के लिए पुलिसकर्मी और खुफिया विभाग के जवान सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे। इस साल शहर में अधिकांश जगहों पर रामलीला सोमवार से शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी डीएसपी और एसएचओ रामलीला आयोजकों और अन्य हितधारकों के साथ नियमित बैठक करेंगे। आयोजकों को सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर, तथा स्थल के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। मंदिरों, मेलों और अन्य स्थलों को अपेक्षित भीड़ के आधार पर श्रेणीबद्ध किया गया है और सुरक्षा कर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। 

    सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बस स्टैंड, शाॅपिंग माल और प्रमुख चौराहों पर भी तैनात रहेगा। सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी रखी जाएगी। सभी रामलीला स्थलों पर पीसीआर वैनें नियमित गश्त करेंगी और विशेष यातायात और पुलिस नाके लगाए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले स्थलों पर एंटी-सैबोटेज टीम नियमित जांच करेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।