Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 271 लोगों को मिली सरकारी जॉब, सीएम मान बोले- नंबर लाओ नौकरी पाओ

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:50 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि अब नौकरियां मेरिट के आधार पर मिल रही हैं सिफारिश से नहीं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए शोले फिल्म के डायलॉग से प्रेरणा लेने की बात कही। मान ने राजनीति में बदलाव की बात करते हुए कहा कि अब पढ़े-लिखे लोग चुने जा रहे हैं और युवाओं को मेहनत से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    Hero Image
    अब सरकारी नौकरी सिर्फ सपना नहीं नंबर लाओ नौकरी पाओ: CM मान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युवाओं के लिए पहले सरकार की नौकरी एक सपना होती थी, लेकिन अब यह पढ़ाई और मेरिट के आधार पर मिलती है। नंबर लो और नौकरी आपके घर तक पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अलग-अलग विभागों के 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के दौरान यह बात कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान ने कहा कि 55,201 लोगों से जाकर पूछ सकते हो कि क्या किसी को नौकरी के लिए सिफारिश लगानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अब आप सरकार के परिवार का हिस्सा हो और इसमें अपना योगदान दें।

    मान ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे कहा जाता है कि लड़ती फौजें होती हैं, नाम जरनैलों का होता है। उसी तरह असल मेहनत आपने की है, मेरा तो बस नाम है।

    मुख्यमंत्री ने युवाओं को शोले फिल्म के डायलॉग सन्नाटा क्यों है ? से भी प्रेरणा लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि दुनिया एक स्टेज है। किसी का रोल लंबा होता है और किसी का केवल एक मिनट का। लेकिन उस रोल को इतनी ईमानदारी और मेहनत से निभाना चाहिए कि वह यादगार बन जाए। शोले फिल्म का डायलॉग उसी चीज का उदाहरण है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे चाचा या मामा कोई राजनीति में नहीं थे। लेकिन हमने कागज भरे और सत्ता में आए। आज हमें कहा जाता है कि कैसा मटेरियल आ गया। हमारे विधायकों में 13 डाक्टर और 7 वकील हैं। सबसे पढ़े-लिखे लोग चुने गए हैं। इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था।

    पहले तो जीजा, साला, ताया और चाचा ही राजनीति में चलते थे। उन्होंने कहा कि मैं हर छोटे-छोटे समागम में जाता हूं। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।