Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा काडर के 26 IAS अधिकारी फेज-थ्री प्रशिक्षण के लिए पात्र, मसूरी में होगी ट्रेनिंग; समय पर कराना होगा नामांकन

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 07:23 PM (IST)

    हरियाणा के आईएएस अधिकारियों को अब मिड-कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा करना होगा। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रशिक्षण के बिना जूनियर प्रशासनिक ग्रेड नहीं मिलेगा। 26 आईएएस अधिकारी इस फेज-थ्री प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षण अनिवार्य है और उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए महत्वपूर्ण है।

    Hero Image

    हरियाणा काडर के 26 IAS अधिकारी फेज-थ्री प्रशिक्षण के लिए पात्र। सांकतेकि फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आइएएस अधिकारियों को मिड-करियर ट्रेनिंग कार्यक्रम (फेज-थ्री एमसीटीपी) में प्रशिक्षण लिए बगैर जूनियर प्रशासनिक ग्रेड नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने ट्रेनिंग कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा करते हुए साफ कर दिया है कि पदोन्नति के लिए यह प्रशिक्षण अनिवार्य है। हरियाणा काडर के 26 आइएएस अधिकारी फेज-थ्री प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) छवि भारद्वाज द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि फेज-थ्री पूरा किए बिना किसी भी अधिकारी को जूनियर प्रशासनिक ग्रेड (जेएजी) में नियुक्ति नहीं दी जाएगी।

    यह प्रशिक्षण आइएएस अधिकारियों के करियर के सबसे निर्णायक चरणों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसके पूरा होने के बाद ही उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारियों की ओर उनका मार्ग प्रशस्त होता है। यह प्रशिक्षण पांच से 30 जनवरी तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में होगा।

    सभी अधिकारियों को चार जनवरी को अकादमी में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है, ताकि प्रशिक्षण के विभिन्न माड्यूल - नीति-निर्माण, नेतृत्व विकास और प्रशासनिक रणनीति समय पर प्रारंभ किए जा सकें।
    इस राउंड की सबसे अहम बात यह है कि 2016 बैच को फेज-थ्री में भाग लेने का तीसरा और अंतिम अवसर दिया गया है। 2017 बैच के लिए यह दूसरा अवसर और 2018 बैच के लिए पहला अवसर होगा।

    2010 से 2015 बैच तक के अधिकारी ‘केस टू केस’ आधार पर शामिल किए जाएंगे, यदि वे सेवा-नियमों के अनुरूप पात्र हों। जिन अधिकारियों की सेवा 31 दिसंबर 2029 से पहले समाप्त होने जा रही है, उन्हें नामांकित नहीं किया जा सकेगा।

    प्रशिक्षण के बाद कम से कम तीन वर्ष की शेष सेवा अनिवार्य मानी गई है ताकि अधिकारी प्रशिक्षण के बाद उसके व्यावहारिक लाभ के साथ उच्च दायित्व निभा सकें।सभी अधिकारियों को 12 दिसंबर तक कार्मिक मंत्रालय की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। इसके बाद राज्य सरकारों को अपने अधिकारियों की सहमति और नामांकन 19 दिसंबर तक केंद्र को भेजना अनिवार्य किया गया है।

    हरियाणा के यह आईएएस अधिकारी पात्र

    2012 बैच की आमना तस्नीम, 2013 बैच के निशांत कुमार यादव, पार्थ गुप्ता, अजय कुमार, प्रदीप दहिया और मनदीप कौर, 2014 बैच के मुनीश शर्मा, विक्रम, रानी नगर और मोनिका गुप्ता, 2015 बैच के मोहम्मद इमरान रजा और उत्तम सिंह, 2016 बैच के अभिषेक मीणा, राहुल नरवाल, विवेक भारती, हरीश कुमार वशिष्ठ और डा. जयेंद्र सिंह छिल्लर, 2017 बैच के विश्राम कुमार मीणा, स्वप्निल रविंद्र पाटिल, साहिल गुप्ता और वैशाली शर्मा, 2018 बैच के सचिन गुप्ता, आयुष सिन्हा, अपराजिता और अखिल पिलानी