Chandigarh Vegetable price : चंडीगढ़ में 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर, अभी एक माह तक बढ़ेंगे फल-सब्जियों के रेट
Chandigarh Vegetable price चंडीगढ़वासियों को अभी एक माह तक सब्जियों और फल के रेट से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। समॉल वेजिटेबल सेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष देसराज का कहना है कि अभी एक माह तक सब्जियों के रेट में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Vegetable price चंडीगढ़वासियों को अभी एक माह तक सब्जियों और फल के रेट से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। विक्रेताओं के अनुसार दिसंबर माह में लोकल सब्जियां आनी शुरू हो जाएंगी जिसके बाद रेट कम होने शुरू हो जाएंगे। जबकि इसी सप्ताह से सरसो भी आनी शुरू हो जाएगी जिसके बाद लोग साग का स्वाद ले पाएंगे। इस समय टमाटर के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
प्रशासन हर दिन सरकारी रिटेल रेट तो तय कर रहे हैं लेकिन मनमर्जी के रेट वसूल करने वालों को लगाम नहीं लगा पा रहा है। समॉल वेजिटेबल सेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष देसराज का कहना है कि अभी एक माह तक सब्जियों के रेट में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उनका कहना है कि मटर और टमाटर के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। टमाटर 80 रुपये तक पहुंच गया है जबकि शहर में कई जगह 100 रुपये किलो भी टमाटर बिक रहा है।
टमाटर का प्रयोग हर सब्जी में तड़के में होता है। ऐसे में इसके बिना गुजारा भी नहीं सकता है जबकि मटर के रेट में दस रुपये किलो की गिरावट हो गई है। इस समय फल में सेब की कीमत भी निरंतर बढ़ रही है। डेंगू का प्रकोप बढ़ने के कारण नारियल पानी का रेट भी बढ़ गया है। दस रुपये प्रति पीस महंगा हो गया है। प्याज के रेट में भी पांच रुपये किलो का इजाफा हुआ है। इस समय फेस्टिवल सीजन है।ऐसे में सब्जी और फल की मांग बढ़ जाती है।
इस समय यह रेट है सब्जी और फल का
सब्जी के नाम दाम प्रति किलो
प्याज इंदौरी 35 से 40 रुपये
प्याज लोकल व राजस्थानी 35 से 40 रुपये
टमाटर 70 से 80 रुपये
लोकी 30 से 40
अदरक 50 से 60 रुपये
मिर्च 30 से 40 रुपये
मटर 90 से 100 रुपये
आलू स्टोर 20 से 30 रुपये
आलू पहाड़ी 30 से 40 रुपये
अरबी 25 से 30 रुपये
खीरा 25 से 40 रुपये
भिंडी 30 से 40 रुपये
निंबू 50 से 60 रुपये
कद्दू 30 से 40 रुपये
फल दाम प्रति किलो
अनार 70 से 120 रुपये
नारियल पानी 50 से 60 रुपये
मौसम्मी 40 से 60 रुपये
सेब (किन्नोरी) 100 से 140 रुपये
सेब (कश्मीरी) 50 से 80 रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।