चंडीगढ़ में पीयू छात्र संघ चुनाव के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में, मुकाबला दिलचस्प
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें अध्यक्ष पद के 8 प्रत्याशी शामिल हैं। विभिन्न छात्र संगठनों ने गठबंधन करके संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं। यह चुनाव युवाओं के लिए राजनीति में प्रवेश का एक अहम मंच है। चुनाव का परिणाम छात्र संगठनों की रणनीतियों और गठबंधनों पर निर्भर करेगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए 22 प्रत्याशी रण में उतरे हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव पद के लिए पांच और संयुक्त सचिव के लिए चार पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 21, उपाध्यक्ष के लिए 16, सचिव के लिए 11 और महासचिव के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन नामांकन वापसी के दौरान अधिकतर उम्मीदवारों ने अन्य संगठनों से हुए गठबंधन के बाद नाम वापस ले लिए।
एबीवीपी फ्रंट, हिम्सु, स्टूडेंट फ्रंट, पुसु और सोपू छात्र संगठन ने चार पदों पर संयुक्त रूप से अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव हमेशा से ही युवाओं के बीच राजनीति की पहली सीढ़ी माना जाता है। कई बड़े नेता इसी चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर चुके हैं।
इस बार भी छात्र संगठनों की रणनीतियां और गठबंधन चुनावी परिणामों में अहम भूमिका निभाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कैंपस में पुलिस बल की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। तीन सितंबर को पीयू को अपना नया सिकंदर मिल जाएगा।
इन आठ लोगों में अध्यक्ष पद के लिए मुकबाला
20 वर्षीय सीरत: स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया (सोई)
कक्षा: यूआइईटी ( बीई तृतीय वर्ष)
प्रेरणा: छात्रों की सच्ची आवाज बनना, उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना और ऐसा नेतृत्व विकसित करना जो न सिर्फ़ कैंपस बल्कि समाज की भी सेवा करे।
मुदा: महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देंना , इसके लिए कैंपस में उचित रोशनी और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करना।
26 वर्षीय गौरव वीर सोहल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)
कक्षा: पीएचडी, विधि विभाग
प्रेरणा: दादा के विचार
मुद्दा: सेंट्रल प्लेसमेंट फेस्ट का आयोजन।
22 वर्षीय अरदास कौर, स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन आफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू)
प्रेरणा: एक नए युग की शुरूआत करना जो हमारे लिए न होकर सबके लिए हो।
मुद्दा: पीयू प्रशासन तक छात्रों की आवाज पहुंचाने के साथ असल मायनों में बदलवा लाना।
23 वर्षीय जोबनप्रीत, संगठन: पीएसयू (ललकार)
कक्षा: एमए फिलासफ़ी, द्वितीय वर्ष
प्रेरणा: छात्र विरोधी यूनिवर्सिटी प्रशासन की शोषणकारी सांठगांठ को तोड़ने के लिए लड़ना।
मुदा: वह सभी दल जो पैसे और गुंडागर्दी की राजनीति को बढ़ावा देते हैं उनसे टक्कर करके छात्रों के हित के लिए लड़ना।
27 वर्षीय मनकीरत सिंह मान, एसोसिएशन आफ स्टूडेंट्स आफ अल्टरनेटिव पालिटिक्स (एएसएपी) कक्षा: पीएचडी स्कालर, यूआइईटी
प्रेरणा: छात्रों का कल्याण
मुदा: छात्रों के हित में बुनियादी ढांचे और प्लेसमेंट के क्षेत्र में सुधार करेंगे।
19 वर्षीय नवनीत कौर, अंबेडकर स्टूडेंट्स फोरम (एएसएफ)
प्रेरणा: अंबेडकर–फुले विचारधारा से प्रेरित होकर दलितों के प्रतिनिधित्व की आवाज बनना।
मुदा: स्टूडेंट के लिए लड़ना और उनका हक दिलाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।