Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election Results: 2022 पंजाब चुनाव में कल हो जाएगा फैसला- किसके सर ताज और किसे मिलेगी हार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 05:19 PM (IST)

    Punjab Election Counting Results Updates 2022 पंजाब में कल आने वाली नई सरकार का फैसला हो जाएगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम कल आ जाएगाा। राज्‍य में मतदान 20 फरवरी को हआ था। मतगणना में कई दिग्‍गजों के सियासी करियर का फैसला सामने आएगा।

    Hero Image
    पंजाब चुनाव रिजल्ट 2022: पंजाब में कल फैसला होगा कि किसके सिर पर ताज सजेगा। (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, जेएनएन।  Punjab Election Results 2022: पंजाब में नई सरकार किसकी होगी इसका फैसला कल हो जाएगा। मतगणना में साफ हो जाएगा कि किसके सिर ताज सजेगा और किसको हार मिलेगी। राज्‍य के 117 हलकों के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। किस पार्टी के हाथ सूबे की सत्ता की चाबी होगी ये दोपहर तक साफ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना में साफ होगा कि एग्जिट पोल से उत्‍साहित आम आदमी पार्टी जश्‍न मनाएगी या कांग्रेस फिर सत्‍ता हासिल करेगी अथवा भाजपा गठबंधन या शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन की नई सरकार होगी। आप को छोड़कर अन्‍य दलों ने सभी एग्जिट पोल को नकार दिया है। पिछली बार 2017 में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। ऐसे में चुनाव परिणाम दिलचस्‍प हो सकते हैं। मतगणना सभी 117 सीटों के लिए सुबह आठ बजे शुरू होगी। 

    होगा 1304 प्रत्‍याशियों के भाग्य का फैसला, दोपहर बाद तक होगा साफ किसके हाथ होगी सत्ता की चाबी

    मतगणना के लिए राज्‍यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में मतगणना केंद्रों तक कड़ी सुरक्षा लाया जाएगा। पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन जनता का फैसला क्‍या होगा इसको लेकर नेताओंं नीद उड़ी हुई है।

    राज्‍य में 117 हलकों के लिए 66 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना स्‍थलों पर तीन स्‍तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। इसके लिए अर्द्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियों की तैनाती की गई हैं।7500 कर्मचारियों की मतगणना के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर मताें की गिनती सुबह आठ  बजे से शुरू हो जाएगी।

    पोलिंग एजेंट्स को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि एक उम्मीदवार सिर्फ एक काउंटिंग सेंटर ही देखेगा। ताकि काउंटिंग सेंटर में कोई बाधा न आए। एजेंट्स को सुबह सात बजे से पहले सेंटर में पहुंचना जरूरी है। देर होने पर किसी भी एजेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    कई दिग्‍गजों के लिए बेहद अहम है यह चुनाव 

    इस बार का पंजाब विधानसभा चुनाव कई दिग्‍गजों के लिए बेहद अहम हैं। पूर्व मुख्‍यमंंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के लिए यह चुनाव अंतिम हो सकता है। ऐसे में उनकी प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है। वे अपने शानदार‍ सियासी करियर को जीत के साथ विराम देना चाहते हैं, लेकिन जनता का फैसला इसे सफल या विफल करेगा। 

    इसी तरह पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी, आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा भगवंत मान, शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजी‍ठिया और राज्‍य के कई मंत्रियों के लिए कल घोषित होने वाला चुनाव परिणाम बेहद अहम होगा। फिल्‍म अभिनेता सोनू सूद की प्रतिष्‍ठा भी इस चुनाव में दांव पर हैं। उनकी बहन मालविका सूद कांग्रेस उम्‍मीदवार के तौर पर राजनीतिक करियर का आगाज कर रही हैं।         

    अपील के बाद दो बार से ज्यादा नहीं होगी री काउटिंग

    राज्य चुनाव विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पोलिंग एजेंट्स या उम्मीदवार राउंड के बीच में ही री-काउंटिंग की अपील कर सकता है। उनके कहने पर भी सिर्फ दो बार ही री-काउंटिंग हो सकती है। अपील भी राउंड के बीच में ही करनी होगी। अगर अगले राउंड की काउंटिंग शुरू हो जाती है तो कोई भी एजेंट या उम्मीदवार पिछले राउंड की री-काउंटिंग की अपील नहीं कर सकता।

    मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की मनाही

    चुनाव आयोग ने काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा को भी पूरा ध्यान में रखा है। कोई भी उम्मीदवार या एजेंट अपने साथ मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकता। इतना ही नहीं, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी अंदर लेकर जाना प्रतिबंधित रहेंगे।

    मतगणना केंद्रों पर कोविड गाइड का पूरा पालन किया जाएगा। मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं, मशीनों को भी खोलने व री-पैक करने से पहले सेनिटाइज किया जाएगा।

    100 मीटर के दायरे को पेडस्टेरियन जोन बनाया

    चुनाव आयोग की ओर से 100 मीटर के दायरे के पेडस्टेरियन जोन बनाया गया है। किसी को भी गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गाड़ियों को रोकने के लिए भी थ्री लेयर सिस्टम लगाया गया है। इस लेयर में पहली लेयर पर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की पुलिस के साथ तैनाती की गई है। दूसरी में सुरक्षा काउंटिंग स्थान के गेट पर और तीसरा घेरा काउंटिंग हाल के दरवाजे पर होगी।