Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो महीने में स्थापित होंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक', CM मान बोले- 10 लाख तक का मिलेगे मुफ्त इलाज

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने और चार मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है। इसके अलावा 2 अक्टूबर से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने वाली बीमा योजना भी शुरू होगी। आम आदमी क्लीनिक में अब कुत्ते के काटने पर एंटी-रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    अगले दो महीने में राज्य में स्थापित होंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक: सीएम

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आगामी दो महीने में 200 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू होंगे जबकि चार जिलों कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर व नवांशहर में चार मेडिकल कालेज भी स्थापित किए जा रहे है। इन सभी में 100-100 सीटें होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे सिविल अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आइडिया यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों के वापस लौटने पर आया। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 2 अक्टूबर को देश की सबसे बड़ी बीमा योजना शुरू होगी जिसमें प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मेडिकल इलाज मुफ्त मिलेगा।

    मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब कुत्ते के काटने पर पीड़ितों को तुरंत इलाज आम आदमी क्लीनिकों में मिलेगा। एंटी-रेबीज वैक्सीन अब यहीं उपलब्ध होंगे। इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी।

    यहां टैगोर थिएटर में रविवार को आयोजित समारोह में 881 आम आदमी क्लीनिकों को वाट्सऐप चैटबोट से जोड़ने की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 565 क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में और 316 शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं जहां प्रतिदिन लगभग 70,000 मरीज आ रहे हैं।

    इससे स्पष्ट है कि सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। इन क्लीनिकों में आने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है, इसके बाद बुजुर्गों की क्योंकि उन्हें अपने घर के निकट ही बेहतरीन मुफ्त इलाज मिल जाता है।

    उन्होंने कहा कि कहा कि बार्डर एरिया में किस बीमारी के कितने मरीज आ रहे हैं, हमारे पास डाटा एकत्रित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) से पैसे को लेकर समस्या है लेकिन जर्मनी से मशीनें मंगवा ली गई हैं।

    कैंसर के दो बड़े अस्पताल अब पंजाब में है। कैंसर ट्रेन अब बंद हो गई है। लोगों के अलावा एनआरआइज हमारे पास इलाज के लिए आ रहे है।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    अगली अप्वाइंटमेंट व स्वास्थ्य देखभाल की जानकारियां अब मोबाइल पर

    आम आदमी क्लीनिकों को वाटसऐप चैटबोट से जोड़ने को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मरीज जब चाहें, अपनी दवाओं व जांच रिपोर्टों की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे।

    उन्होंने बताया कि लगभग 90% पंजाबियों के पास स्मार्टफोन हैं जिससे यह सुविधा उन्हें सीधे पहुंचाई जा सकती है। डाक्टर की पर्ची, रिपोर्ट, मिलने की अगली तिथि के समय-समय पर रिमाइंडर के अलावा, शुगर व ब्लड प्रेशर से पीड़ित बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों की देखभाल से जुड़ी जानकारी भी वाट्सऐप पर दी जाती रहेगी।

    इससे मरीजों को पर्चियां संभालने की आवश्यकता नहीं रहेगी, वे जब चाहें मोबाइल पर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास इलाज व बीमारियों से जुड़ा पूरा डाटा भी इकट्ठा हो सकेगा।

    चंडीगढ़ पुलिस केवल चालान काटने को: मान

    मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चंड़ीगढ़ या शहरों वाले ट्रैफिक पुलिस वाले चालान काटने के लिए हैं। उन्होंने लोगों की सुरक्षा से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बने तो उन्होंने संसद में सड़क दुर्घटनाओं का डाटा लिया था।

    पता चला कि 4800 लोगों की वर्ष में सड़क हादसों में पंजाब में मौत होती है। हमने सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया जिसका उद्देश्य लोगों की जान बचाना है। एक वर्ष में 48 प्रतिशत सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है।