Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदी सिखों की रिहाई के लिए चंडीगढ़ कूच, निहंगों ने CM आवास घेरने की दी चेतावनी; दो साल से चल रहा है धरना

    मोहाली के वाईपीएस चौक (YPS Chauk Mohali) पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों का धरना आज 2 साल पूरा कर चुका है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को धरना देने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। बैरिकेट्स लगाकर रूट को डायवर्ट किया गया है। प्रदर्शनकारी बंदी सिखों की रिहाई पर अड़े हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात

    जागरण संवाददाता, मोहाली। वाईपीएस चौक पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए बैठे प्रदर्शनकारियों को आज पूरे 2 साल हो गए हैं। 7 जनवरी 2023 को वाआईपीएस चौक पर प्रदर्शनकारियों ने पक्का धरना लगाया था। आज 2 साल पूरे होने पर प्रदर्शनकारी वाईपीएस चौक पर धरना दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को धरना देने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से यहां पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बैरिकेट्स लगाकर रूट को डायवर्ट किया गया है।

    बंदी सिखों की रिहाई पर अड़े प्रदर्शनकारी

    बता दें कि वाईपीएस चौक चंडीगढ़ और मोहाली का बॉर्डर है। पहले एक साल तक दोनों तरफ का मार्ग बंद था जिस कारण चंडीगढ़ जाने व वहां से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी।

    हाई कोर्ट के संज्ञान के बाद मोहाली पुलिस व प्रशासन ने एक तरफ का रास्ता खुलवा दिया था लेकिन प्रदर्शनकारी इस जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक बंदी सिखों की रिहाई नहीं होती तब तक वह वाईपीएस चौक से अपना धरना खत्म नहीं करेंगे।

    मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर बना पुलिस छावनी

    वाईपीएस चौक को मंगलवार छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसएसपी मोहाली दीपक पारिख से लेकर पुलिस के सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रदर्शनकारी बंदी सिखों की रिहाई न होने पर नाराज हैं और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना चाह रहे रहे हैं।

    मोहाली पुलिस के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट है। मोहाली पुलिस के आला अधिकारियों ने जिले के सभी थानों के एसएचओ को बुलाकर विभिन्न चौक पर तैनात होने के आदेश दे दिए हैं।

    मंगलवार को सुबह से ही मोहाली पुलिस ने धरनास्थल और उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया। करीब 10 बजे पुलिस मुलाजिम, होमगार्ड, कमांडो और दंगा रोधी पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। 2500 से भी ज्यादा मुलाजिम सड़कों पर तैनात हैं।

    यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद, भारी फोर्स ने पूरे गांव को घेरा

    9 फरवरी 2023 को झड़प में 40 पुलिस कर्मी हुए थे घायल

    वहीं बता दें की वर्ष 2023 में 9 फरवरी को कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच एक झड़प हुई थी। इसमें करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस द्वारा मोर्चे के 7 प्रबंधकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई थी।

    इसके अलावा मोहाली में भी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला सेक्टर 34 के त्तकालीन एसएचओ दविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। क्योंकि जब यह झड़प हुई उस वक्त वह मौके पर ही मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 43 दिनों से अनशन कर रहे डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत; अलर्ट पर डॉक्टर्स की टीम; हालत नाजुक