एक्स-रे यूनिट के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड देगा बजट
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के मेंबर एमएस आहलुवालिया ने एनिमल क्रूएलिटी
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के मेंबर एमएस आहलुवालिया ने एनिमल क्रूएलिटी केस दर्ज करने के लिए पुलिस से किसी को नोडल ऑफिसर नियुक्त करने की इच्छा जताई है। यह बात उन्होंने बुधवार को यूटी गेस्ट हाउस में मीटिंग में कही। उन्होंने पेरीफेरी एरिया में बिना डिग्री के प्रेक्टिस कर रहे पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से चलने वाले कत्लखानों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए। एनिमल वेटरेनरी एक्स-रे सुविधा के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड बजट देगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन एक्स-रे यूनिट की मांग बोर्ड को भेजें। अभी चंडीगढ़ में एक्स-रे यूनिट नहीं होने से एनिमल की इंजरी का पता नहीं लग पता। हालांकि उन्होंने सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल (एसपीसीए) की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया। इस मौके पर एसएसपी ईश सिंघल, एनिमल हस्बेंड्री एंड फिशरीज डायरेक्टर कैप्टन करनैल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।