Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अंकल! मेरे पापा को बहुत खून निकला, वे कहा हैं

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मोहाली : पुलिस अंकल! मेरे पापा को बहुत खून निकला है। वे कहा है? क्या पापा ठीक हैं?

    पुलिस अंकल! मेरे पापा को बहुत खून निकला, वे कहा हैं

    जागरण संवाददाता, मोहाली : पुलिस अंकल! मेरे पापा को बहुत खून निकला है। वे कहा है? क्या पापा ठीक हैं? यह सवाल 11 साल के मासूम गुरनिवास सिंह ने पुलिस अधिकारियों से किए। बच्चों ने बताया कि उन्होंने सुबह पापा को खून से लथपथ देखा था। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के ही नहीं, बल्कि उन सब लोगों की आखें नम हो रही थीं, जो एकम ढिल्लों के घर पर पहुचे थे। एकम की छोटी बेटी हुमायरा (6 वर्षीय) को तो कुछ समझ नहीं लग रहा था कि आखिर यह हो क्या रहा है, सब क्यों रो रहे हैं। वह अपने छोटे से कुत्ते के साथ खेल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने चॉकलेट दी, कहा-आप जाकर खेलो

    मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को कहा कि उनके पापा का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वे ठीक हैं। पुलिस अधिकारी बच्चों को चॉकलेट देते हैं और कहते हैं कि आप खेलो, कुछ देर बाद बच्चों के चाचा और दादा आ जाते हैं और उन्हे संभालते हैं।

    रात को पापा और मम्मी में हुआ था झगड़ा, पटाखे जैसी आवाज सुनी

    एकम के बच्चों ने बताया कि शनिवार रात उनके मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मम्मी-पापा ने हमें अपने कमरे में सुला दिया और वे हमारे कमरे में सोने चले गए। गुरनिवास ने बताया कि उसने रात को पटाखे जैसी आवाज सुनी। लेकिन वह नहीं उठा।

    तलाशी के दौरान पर्स से मिला रिवॉल्वर

    घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक लेडीज पर्स से रिवॉल्वर मिला। उसकी मैगजीन अलग पड़ी थी। पुलिस ने रिवॉल्वर और पर्स कब्जे में ले लिया है। डीएसपी आलम विजय ने बताया कि मामला हाईप्रोफाइल है, इसलिए सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है। फिलहाल शव को फेज-7 के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner