मधुर वाणी व नम्रता ही नारी का सुंदर आभूषण
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यदि हर नारी द्वारा सोने व हीरो से बने कीमती आभूषणों के साथ मधुरवाणी व नम
By Edited By: Updated: Sat, 09 Jul 2016 06:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यदि हर नारी द्वारा सोने व हीरो से बने कीमती आभूषणों के साथ मधुरवाणी व नम्रता को जीवन में अपनाकर इन्हें अपना आभूषण बना लिया जाए तो इससे न केवल घर स्वर्ग बनेगा बल्कि एक सुंदर समाज की स्थापना भी होगी। यह बात शनिवार को मलोया स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में सेक्टर 40 एरिया के मुखी मोनिका राजा ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर नारी को अपने मन से अहंकार को त्यागना होगा और यह त्याग तभी संभव है यदि हम सतगुरु माता सविंदर हरदेव महाराज द्वारा दिए जा रहे ब्रह्मज्ञान को प्राप्त कर इसे अच्छी तरह से समझें। इस अवसर पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के द्वारा दी गई शिक्षाओं का भी वर्णन कि या गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।