चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं में दाखिला, फीस जमा कराने का कल अंतिम दिन, मंगलवार से पढ़ाई शुरू
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिला पाने वाले स्टूडेंट्स को 22 अगस्त रात 12 बजे से पहले फीस जमा करवानी होगी। फीस आनलाइन ही सब्मिट करवानी है। बता दें कि हर संकाय की फीस अलग-अलग है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 11th Class Admission Chandigarh: शहर के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा एडमिशन फीस जमा कराने का 22 अगस्त यानी सोमवार आखिरी दिन है। फीस आनलाइन ही जमा होगी। 19 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की स्कूल अलाटमेंट लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें विद्यार्थियों के स्कूल के साथ संकाय की जानकारी दी गई है। जिन विद्यार्थियों का अलाटमेंट लिस्ट में नाम है उन्हें सोमवार रात 12 बजे तक फीस अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी।
जिस स्टूडेंट की फीस जमा नहीं होगी उस विद्यार्थी की सीट को खाली समझा जाएगा और उसे दूसरी काउंसलिंग के दौरान उस सीट पर दूसरे विद्यार्थी को एडमिशन दिया जाएगा। शहर के 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आर्ट्स, साइंस, कामर्स, वोकेशनल संकाय के विद्यार्थियों की एडमिशन दिया जा रहा है। 22 अगस्त रात 12 बजे तक फीस जमा कराने वाले विद्यार्थी 23 अगस्त को सुबह 8 बजे से स्कूल को ज्वाइन कर सकेंगे। बता दें कि 23 जुलाई को सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। एक अगस्त से 11वीं की एडमिशन प्रक्रिया आनलाइन शुरू हुई थी।
दूसरी काउंसलिंग के लिए दोबारा से करना होगा विद्यार्थी को अप्लाई
22 अगस्त रात 12 बजे तक फीस जमा न कराने वाले विद्यार्थियों की सीटों को खाली समझा जाएगा। खाली सीटों को भरने के लिए विभाग की तरफ से दूसरी काउंसलिंग की जाएगी। दूसरी काउंसलिंग में विद्यार्थियों को दोबारा अप्लाई करना होगा और दूसरी बार भी मैरिट के आधार पर एडमिशन दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के 42 स्कूलों में 13590 सीटें हैं जिन पर शहर के अलावा दूसरे शहरों के विद्यार्थियों को भी दाखिला दिया जा रहा है। हालांकि करीब 20 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। चंडीगढ़ से सरकारी स्कूलों में दाखिला पाने के लिए खूब मारामारी रहती है। 11वीं कक्षा की एडमिशन सेंट्रलाइज्ड तरीके से मैरिट के आधार पर हो रही है।
संकाय जनरल ब्याज- जनरल गर्ल्स - रिजर्व कैटेगरी स्टूडेंट्स
साइंस 1500 1200 700
कामर्स, आर्ट्स और वोकेशनल 1300 1000 600
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।