विक्रांत, दिग्विजय फाइनल में
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्रांत दहिया और दिग्विजय प्रताप सिंह ने सोमवार को यहां सीलटीए-आयटा चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लड़कों के वर्ग के सेमीफाइनल में विक्रांत ने सागर बैंस को 7-6(4) व 6-3 से हराया। दिग्विजय प्रताप ने आदित्य वशिष्ठ को 6-3,6-3 से शिकस्त दी। लड़कियों के वर्ग के सेमीफाइनल में जाहनवी ने अर्षप्रीत को 7-6 (4) व 6-3 से हराया।
खुशबीन कौर ने रिया को 3-6,6-3 व 7-5 से मात दी। लड़कों के युगल वर्ग क्वार्टर फाइनल में कृष्ण हुड्डा और रोहित मलिक ने आदित्य और सागर बैंस को 6-1 व 6-0 से हराया। लड़कियों के युगल वर्ग क्वार्टर फाइनल में तान्या और रूबानी ने श्रृष्ठि और सोहनी मक्कड़ को 6-3 व 6-3 से हराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।