Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    100 करोड़ की कोकीन तस्करी मामला, चंडीगढ़ पुलिस ने चेन्नई से दो और तस्कर किए गिरफ्तार

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 09:41 AM (IST)

    सौ करोड़ की कोकीन तस्करी में गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने चेन्नई में छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चेन्नई के अन्ना नगर निवासी 41 वर्षीय विजय कुमार और रंगनाथन निवासी 28 वर्षीय जफर शरीफ के तौर पर हुई है।

    Hero Image
    100 करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने चेन्नई से दो और तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    चंडीगढ़, जेएनएन। सौ करोड़ की कोकीन तस्करी में गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने चेन्नई में छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान चेन्नई के अन्ना नगर निवासी 41 वर्षीय विजय कुमार और रंगनाथन निवासी 28 वर्षीय जफर शरीफ के तौर पर हुई है। दोनों को जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने तीन दिन रिमांड हासिल किया है। वहीं, आरोपितों की सूचना पुलिस विभाग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय के हेड ऑफिस सहित स्पेशल टास्क फोर्स पंजाब को साझा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से पकड़े गए तस्कर अशफाक का रिमांड हासिल कर पुलिस की एक टीम चेन्नई रवाना हुई थी। वहां पर मुख्य तस्कर की तलाश के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों ने चेन्नई पुलिस के सामने चंडीगढ़ से नशीला पदार्थ ऑस्ट्रेलिया कुरियर करने की बात कबूल की है। इसके बाद पुलिस दोनों को चंडीगढ़ लेकर आ गई। पुलिस अभी तक चेन्नई से संचालित करने वाले मुख्य सरगना सहित ऑस्ट्रेलिया में डिलीवरी लेने वाले भारतीय मूल के टॉमी सागर के बारे में सुराग नहीं लगा पाई है।

    छह बॉक्स में डेढ़ क्विंटल सामान ऑस्ट्रेलिया भेजा

    इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित कुरियर कंपनी में 10 किलो कोकीन सहित अशफाक रहमान को पुलिस ने दबोचा था। इससे 40 दिन पहले विजय कुमार और जफर शरीफ ने अशफाक की मदद से सेक्टर-22 स्थित फेडेक्स कुरियर कंपनी से एक क्विंटल 50 किलो से ज्यादा सामान ऑस्ट्रेलिया कुरियर किया था। सूत्रों के अनुसार छह बॉक्स में लकड़ी की कुर्सी, मेडिकेटेड सामान के साथ कोकीन छिपाकर भेजने की जानकारी मिली है।

    ----

    "चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया में कोकीन की बड़ी खेप भेजने वाले गिरोह के दो आरोपितों को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। तीन दिन की रिमांड में पूछताछ करने के साथ दिल्ली में एनसीबी, ईडी और पंजाब के टास्क फोर्स को आरोपितों की जानकारी साझा की गई है। जांच में अभी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

                                                                                                         -कुलदीप चहल, एसएसपी, चंडीगढ़