Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Big Projects: पंजाब में 10 बड़े प्रोजेक्ट तैयार, नवंबर में शुरू हो जाएगा मोहाली एयर कार्गो कांप्लेक्स

    Punjab Big Projects पंजाब में दस बड़े प्रोजेक्टर लगभग तैयार हैं। मोहाली कार्गो कांप्लेक्स इसी नवंबर से चालू हो जाएगा जबकि फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठानां में मेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को इस महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 14 Sep 2021 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन समीक्षा बैठक लेती हुईं।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में लंबे समय से लटके हुए कार्गो कांप्लेक्स को इस नवंबर से चालू कर दिया जाएगा, जबकि फ़तेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठानां में एक मेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को इस महीने के अंत तक खोल दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव विनी महाजन ने बड़े प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई मीटिंग के दौरान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 795.42 करोड़ रुपये के 10 बड़े प्रोजेक्ट मुकम्मल हो चुके हैं। इनमें बस्सी पठानां का मेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, फाजिल्का में 100 बेड का वाला अस्पताल, पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बहुमंजिला कार पार्किंग, गोइंदवाल साहिब में केंद्रीय सुधार घर, भवानीगढ़ के रौशनवाला और मुक्तसर के दानेवाला गांव में सरकारी डिग्री कालेज, चंडीगढ़-लुधियाना राष्ट्रीय मार्ग (एनएच-05) से लुधियाना के धनानसू गांव में हाई-टेक साइकिल वैली तक कंक्रीट रोड़, लुधियाना का दक्षिणी बाइपास, राहों -माछीवाड़ा-समराला-खन्ना सड़क और मालेरकोटला में मालेरकोटला-खन्ना जंक्शन में लुधियाना-संगरूर रोड पर फ्लाईओवर (जरग चौक) शामिल हैं।

    नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह ने मुख्य सचिव को बताया कि मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में इंटीग्रेटिड कामन यूज कार्गो टर्मिनल के सिविल काम मुकम्मल हो चुके हैं और इसको कार्यशील करने के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि कार्गो कांप्लेक्स 30 नवंबर तक चालू कर दिया जाएगा।

    अमृतसर हवाई अड्डे में कार्गो कांप्लेक्स की प्रगति के बारे भी विचार-विमर्श किया गया और यह फ़ैसला किया गया कि पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन इन दोनों कार्गो कांप्लेक्स के लिए औद्योगिक सेशन करेगी।हलवारा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति संबंधी उन्होंने बताया कि चार दीवारी का निर्माण कार्य मुकम्मल हो चुका है, जबकि अंतरिम टर्मिनल की इमारत और एप्रन का निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। सहकारिता के प्रमुख सचिव के सिवा प्रसाद ने बताया कि बस्सी पठानां में वेरका मेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य 138.22 करोड़ की कुल लागत से मुकम्मल हो गया है।

    विनी महाजन ने विभाग को 30 सितंबर तक प्लांट खोलने के लिए कहा जिससे किसानों की डेयरी से होने वाली आय में विस्तार किया जा सके। कजौली वाटर वर्कस प्रोजेक्ट की प्रगति संबंधी जानकारी साझा करते हुए आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह ने मुख्य सचिव को बताया कि गांव सिंघपुर में 20 एमजीडी क्षमता वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण प्रगति अधीन है। यह 30 नवंबर तक मुकम्मल हो जाएगा। इसके साथ ही खरड़ और कुराली के साथ लगते कस्बों के लिए 6एमजीडी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।