Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, लंबित मामलों में आएगी कमी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:33 PM (IST)

    पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में दस नए अतिरिक्त न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है जिससे न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। यह कदम न्यायालय में लंबित 4 लाख से अधिक मामलों को कम करने के लिए उठाया गया है।

    Hero Image
    हाईकोर्ट में 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा के दस जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई, जिससे न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या स्वीकृत पदों के 85 के मुकाबले 59 हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये नियुक्तियां लंबित 4 लाख 33 हजार 720 मामलों को कम करने के लिए संस्थागत प्रयास के एक हिस्से के रूप में की गई हैं। यह एक ऐसा प्रयास है जिसे हाईकोर्ट पिछले कई महीनों से लगातार जारी रखे हुए है।

    चीफ जस्टिस शील नागू ने हाईकोर्ट सभागार में एक सादे, लेकिन प्रभावशाली समारोह में शपथ दिलाई। इस समारोह में वर्तमान और सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरिष्ठ नौकरशाह, विधिक समुदाय के सदस्य और नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

    शपथ लेने वालों में वीरेंद्र अग्रवाल, मनदीप पन्नू, अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, प्रमोद गोयल, रूपिंदरजीत चहल, शालिनी सिंह नागपाल, सुभाष मेहला, सूर्य प्रताप सिंह, आराधना साहनी और यशवीर सिंह राठौड़ शामिल हैं।

    इस पदोन्नति से ऐसे समय में मामलों के निपटान में पर्याप्त गति मिलने की उम्मीद है, जब हाईकोर्ट दशकों से जमा हुए लंबित मामलों को निपटाने के कठिन कार्य में लगा हुआ है।

    यह कदम इस बढ़ती हुई उम्मीद की पृष्ठभूमि में उठाया गया है कि बैंच में पदोन्नति के लिए वकीलों के नाम आने वाले महीनों में भेजे जा सकते हैं, जिससे न्यायपालिका में बार से लंबे समय से प्रतीक्षित प्रतिनिधित्व मिलने का वादा किया जा सके।