Bathinda News: जिम्बाब्वे के छात्र की मौत, सिक्योरिटी गार्ड समेत नौ लोगों पर हत्या का केस दर्ज
तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में जिम्बाब्वे के छात्र जिविया लीराय की सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हमले में मौत हो गई। 12 अगस्त को हुए इस हमले के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी के बीएससी के जिम्बाब्वे के छात्र जिविया लीराय पर बीती 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी के ही सिक्योरिटी गार्ड ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। गंभीर हालत में उसे एम्स में भर्ती करवाया था, जहां वीरवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया है।
दूसरी तरफ थाना तलवंडी साबो की पुलिस ने भी इस मामले में नामजद सभी नौ आरोपितों पर हत्या की धारा जोड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सिक्योरिटी गार्ड आरोपित दिलप्रीत सिंह की यूनिवर्सिटी में कार चेक करते समय छात्र लीराय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
इसी कारण हरियाणा के जिला सिरसा के गांव हस्सू के रहने वाले दिलप्रीत सिंह ने अपने ही गांव के लवप्रीत सिंह, गांव फतेहगढ़ के रहने वाले मंगू सिंह और मनप्रीत सिंह समेत नौ लोगों ने उक्त छात्र पर लाठी-डंडों और बेसबाल और तेजधार हथियारों से हमला किया था।
आरोपित अपनी स्कोडा कार में सवार होकर भागने लगे तो कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद आरोपित कार छोड़कर भाग गए थे। एसपी (डी.) जसमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामजद किया था। इनमें से सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपित फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।