GKU में पढ़ाई कर रहे जिम्बाब्वे के छात्र ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, सुरक्षाकर्मी ने किया था जानलेवा हमला
तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में जिम्बाब्वे के छात्र ज़िविया लीराय पर 12 अगस्त को सुरक्षा कर्मी ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल लीराय को बठिंडा एम्स में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रहे जिम्बाब्वे के छात्र ज़िविया लीराय पर बीती 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी के ही सुरक्षा कर्मी द्वारा अपने आधा दर्जन साथियों संग मिलकर जानलेवा हमला किया गया था।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र लीराय को उपचार के लिए बठिंडा एम्स में भर्ती करवाया गया था। जहां पर वीरवार को उपचार के दौरान उक्त छात्र ने दम तोड़ दिया।
मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में पहुंचाया गया, जबकि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा मौत की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दे दी गई है। वहीं थाना तलवंडी साबो पुलिस ने भी इस मामले में नामजद सभी आरोपितों पर हत्या की धारा को जोड़ते हुए मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि अब तक उक्त मामले में पुलिस सात आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जबकि बाकी दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
बीएससी की पढ़ाई कर रहे जिम्बाब्वे के छात्र ज़िविया लीराय पर गुरु काशी यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड व आरोपित दिलप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।
बीती 12 अगस्त को गुरु काशी यूनिवर्सिटी में कार चेक करते समय आरोपित दिलप्रीत सिंह ने उक्त जिम्बाब्वे के छात्र लीराय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते आरोपित दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा हरियाणा ने अपने साथी व आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गांव हस्सू जिला सिरसा, हरियाणा, मंगू सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ नौ आबाद के साथ मिलकर उक्त छात्र पर लाठी-डंडों और बेसबाल और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।
आरोपित हमला करने के लिए स्कोडा कार में आए थे। जब उक्त आरोपियों ने जिम्बाब्वे के छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वो जब कार पर सवार होकर भागने लगे तो कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद आरोपित कार मौके पर छोड़कर भाग गए थे, जबकि घायल छात्र को उपचार के लिए एम्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था। 8 दिन के बाद वीरवार को उसकी इलाज के दौरान माैत हो गई।
एसपी डी जसमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को नामजद किया था। इनमें से 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपित अभी फरार है। जल्द ही फरार आरोपित को भी पकड़ लिया जाएगा। मामले में हत्या की धारा की बढ़ोतरी कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।