'यूथ विद सरूप, करेगा फतेह बूथ' मुहिम का आगाज
पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने शुक्रवार को यूथ विद सरूप फतेह करेगा बूथ मुहिम का आगाज किया।

जासं,बठिडा: शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधानसभा हलका बठिडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने शुक्रवार को 'यूथ विद सरूप, फतेह करेगा बूथ' मुहिम का आगाज किया।
यूथ अकाली दल के कोआर्डिनेटर दीनव सिगला व शहरी प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों की अगुवाई में बड़ी संख्या में एकत्रित नौजवानों के काफिले रवाना किए गए। सबसे पहले यूथ अकाली दल की लीडरशिप द्वारा गुरुद्वारा साहिब किला मुबारक में चढ़दी कला की अरदास की गई। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों द्वारा टीम को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस उपरांत माता चितपूर्णी मंदिर में भी माथा टेका। पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने कहा कि पंजाब का नौजवान मौजूदा पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों घर-घर नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने, स्मार्ट फोन देने समेत बड़े वादे पूरे न करने के कारण कांग्रेस सरकार से नाराज है और पांच साल में नौजवान वर्ग समेत हर वर्ग को दिए गए धोखे का जवाब मांगता है। इसी क्रम के अंतर्गत यह नौजवान आगामीविधान सभा चुनावों में शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके यूथ अकाली दल के कोआर्डिनेटर दीनव सिगला और शहरी प्रधान हरपाल ढिल्लों ने कहा कि पार्टी की जीत के लिए बूथ को मजबूत करना प्राथमिकता है। इसी क्रम के अंतर्गत इस मुहिम का आगाज किया गया है, जब बूथ मजबूत होगा तो पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला की अगुआई में पार्टी की जीत होगी। नौजवानों का मुख्य मकसद पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के प्रति अवगत करवाना और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब हित में सरकार बनने पर बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्रामों की जानकारी देना है। इस मौके बड़ी संख्या में शिरोमणी अकाली दल, यूथ अकाली दल की लीडरशिप, शहर निवासी व नौजवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।