Bathinda News: खेत में मिला युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, इलाके में दहशत
बठिंडा के बहमन दीवाना गांव में किसान दर्शन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी से एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गौरव उर्फ गोपाल सिंह के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी। शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के गांव बहमन दीवाना गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब किसान दरशन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी से एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी और डीएसपी ग्रामीण हरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान शव पर स्पष्ट रूप से चोटों के निशान पाए गए। मृतक की पहचान गौरव उर्फ गोपाल सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी कॉलोनियां बल्लुआना, के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बठिंडा भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध हालातों में मौत का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है और उनकी मांग के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।