जिले में अब एक लाइसेंस पर नहीं रख सकेंगे तीन हथियार
असलहा रखने के शौकीन लोगों को अब अपने शौक से समझौता करना होगा।
जासं, बठिडा : असलहा रखने के शौकीन लोगों को अब अपने शौक से समझौता करना होगा। जिला प्रशासन की ओर से एक लाइसेंस पर दो से ज्यादा हथियार रखने वाले लोगों को अपना असलहा थाने में जमा करने के आदेश जारी कर उनका निपटारा करने के लिए कहा है। हालांकि एक लाइसेंस पर दो हथियार रखने का नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी हो चुका है, जिसको नए फाइनेंशियल ईयर एक अप्रैल 2020 से लागू किया जाना था। मगर 22 मार्च को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू के चलते सारे काम रुक गए थे। वहीं अब प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जिन लोगों के पास एक लाइसेंस पर तीन हथियार हैं, उनको अपने एक हथियार का थाने में जमा करवाने के बाद निपटारा करना होगा।
जिले में इस समय 29 हजार के करीब लोगों के पास असलहा लाइसेंस हैं, जिन पर 42 हजार के करीब हथियार रजिस्टर्ड है। ऐसे में 6500 लोग तो ऐसे हैं, जिनके पास एक लाइसेंस पर तीन हथियार हैं। इसके चलते अब इन लोगों को अपने एक एक हथियार को थाने में जमा करवाना होगा।
डीसी बी श्रीनिवासन का कहना है कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके चलते किसी भी हालत में अब दो से अधिक असलहा नहीं रखे जा सकेंगे व इस आदेश की मियाद बीतने के बाद भी असलहा जमा नहीं किए गए तो ऐसे शस्त्रधारकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। शूटिंग टेस्ट से गुजरना होगा जरूरी
दूसरी तरफ बठिडा में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि असलहे का लाइसेंस बेशक पुराना हो या नया, उसको जारी करने से पहले असलहा धारक को शूटिग टेस्ट से गुजरना होगा। प्रशासन की ओर से शूटिग की जानकारी देने के लिए एक इंस्ट्रक्टर भी रखा गया है, जो पहले बंदूक चलाने के बारे में जानकारी देगा। जबकि यह शूटिग रेंज फरवरी में ही शुरू हुई थी, जो एक महीना तो सही चली। मगर मार्च से यह बंद पड़ी है, जिसके चलते असलहे के शौकीन लोग फिर से शूटिग रेंज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि यहां पर टेस्ट के लिए 1770 रुपये की फीस को भी बठिडा डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के नाम से बैंक में जमा करवाना लाजमी है। --------- बठिडा में हैं कुल असलहा- 42000
बठिडा में हैं कुल लाइसेंस- 29000
एक लाइसेंस पर तीन हथियार- 6500
लाइसेंस से पहले डोप टेस्ट के रुपये- 1510
प्रति असलहा की फीस- 25000
शूटिग रेंज के लिए देने होते हैं रुपये- 1770
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।