Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों फॉलोअर्स, इंस्टा पर अश्लील रील... कौन हैं इन्फ्लुएंसर कमल कौर? जिसकी कार में मिली लाश, CCTV वीडियो आया सामने

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    लुधियाना की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर जो अश्लील रील बनाती थी उसकी बठिंडा में हत्या कर दी गई। उसका शव एक कार में मिला। पुलिस जांच कर रही है। 9 जून को वह बठिंडा में एक प्रमोशनल इवेंट के लिए निकली थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की जांच कर रही है। अश्लील कंटेंट के कारण उसे पहले भी धमकी मिली थी।

    Hero Image
    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या हो गई है।

    जागरण संवाददाता ,बठिंडा। इंटरनेट मीडिया पर विवादित और अश्लील रील बनाकर उसे अपलोड करने वाली 32 वर्षीय इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी निवासी लक्ष्मण नगर लुधियाना की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है। कंचन कुमारी का शव बुधवार देर शाम बठिंडा-भुच्चो रोड पर स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की कार पार्किंग में खड़ी एक कार से बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 10 जून की सुबह एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।

    कार की पिछली सीट पर कंचन कुमारी की लाश पड़ी हुई थी, जिसे काफी गंदगी बदबू आ रही थी। एसपी सिटी नरिंदर सिंह व थाना कैंट पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के सहारा जनसेवा की टीम की मदद से बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाई गई।

    शव की हालत देखकर माना जा रहा है कि हत्या दो दिन पहले की गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को ट्रेस करने के लिए चार टीमें गठित की है, जोकि अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है।

    इसके अलावा पुलिस ने लुधियाना से बठिंडा आने वाले सभी टोल प्लाजा की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अलावा उसके मोबाइल कॉल की डिटेल की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह लुधियाना से बठिंडा अकेली आई थी या फिर उसके साथ कोई ओर भी आया था।

    इसके अलावा मोबाइल कॉल डिटेल से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने 9 जून से लेकर मरने तक किन-किन लोगों से बातचीत की। अभी यह सामने नहीं आया है कि कमल कौर की हत्या किसने और कहां की व शव बठिंडा में आदेश अस्पताल ही क्यों पहुंचाया। पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

    अंदर से बंद थी कार

    बता दें कि बुधवार देर शाम पुलिस व सहारा जनसेवा की टीम को जानकारी मिली थी कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से गंदी व तेज बदबू आ रही है। जब वह पुलिस टीम व सहारा टीम मौके पर पहुंची, तो वहां एक ईऑन कार खड़ी थी। कार के अंदर एक महिला की लाश बरामद हुई थी। जोकि दो से तीन दिन पुरानी लग रही थी। कार अंदर से लॉक थी।

    मृतका के पास से एक पर्स और बैग मिला, लेकिन उसमें से कोई दस्तावेज नहीं मिला। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने कहा कि लाश कार की पिछली सीट पर थी, जिसकी पहचान कमलजीत कौर उर्फ कंचन कुमारी के तौर पर हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि वह 9 जून को अपने घर से निकली थी और उसने अपनी मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट है। फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो यह जांच करेंगी कि शव को यहां कैसे पहुंचाया गया और हत्या के पीछे की वजह क्या है। गाड़ी उसकी अपनी है और वह इसी गाड़ी से यहां आई थी।

    वीरवार को सामने आई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

    अस्पताल की पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक ईऑन गाड़ी पार्किंग में आकर रुकी। एक सिख युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी से बाहर निकला और पार्किंग के अंदर चला गया। लगभग एक मिनट बाद वह युवक उल्टे पैर चलते हुए, फोन पर बात करता हुआ गाड़ी के पास वापस आया।

    गाड़ी की खिड़की खोलकर उसने किसी से गाड़ी खड़ी करने के बारे में इशारा करके पूछा। इसके बाद वह गाड़ी को पार्किंग के अंदर लेकर चला गया। करीब ढाई मिनट बाद युवक बाहर आया और फोन पर बात करते हुए पार्किंग से बाहर चला गया।

    लुधियाना के लक्ष्मण नगर की रहने वाली कमल कौर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फालोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि कमल कौर के पिता का निधन करीब डेढ़ साल पहले हो गया था। वह लुधियाना में अपनी मां के साथ रहती थी। भाई के साथ भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। कमल कौर अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने परिवार के सदस्यों को गालियां देती थी।

    कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली थी। अपनी एक फोटो के साथ उसने लिखा था, "नो लव, नो इमोशन... शक, शक, शक। इसके बाद वह पिछले तीन दिन से इंटरनेट मीडिया पर नहीं आई। माना जा रहा है कि इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई हो।

    इतना ही नहीं, अश्लील कंटेंट को लेकर करीब 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी। 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की इंटनेट मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा, तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा।