वीआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सिल्वर जुबली मनाई
शहर के साथ स्थित गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में काम करने वाली और पिछले 25 सालों लगातार कामयाबी हासिल करने वाली वीआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधकों ने वीआरसी होटल में सिल्वर जुबली मनाई।

संवाद सूत्र, रामां मंडी : शहर के साथ स्थित गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में काम करने वाली और पिछले 25 सालों लगातार कामयाबी हासिल करने वाली वीआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधकों ने वीआरसी होटल में सिल्वर जुबली मनाई। इस मौके पर कंपनी के मुख्य दफ्तर से सीनियर अधिकारियों सहित सभी प्रोजेक्टों के स्टाफ ने शिरकत की। कंपनी के गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में चल रहे प्रोजेक्ट के मैनेजर रविदर कुमार सिगला ने बताया कि वीआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी पिछले पच्चीस सालों से सड़क निर्माण, होटल निर्माण और तेल शोधक कारखाने जैसे बड़े प्रोजेक्टों का निर्माण कार्य करती आ रही है। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे लंदन में पढ़ रहे कंपनी की चौथी पीढ़ी के युवा निर्देशक ध्रुव गुप्ता और कनिशक बांसल ने लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कंपनी के प्रबंधक निर्देशक दर्शन कुमार गप्ता, नरिदर बांसल, राजीव गुप्ता, उमेश गुप्ता, चंद्रशेखर बांसल, अजय बांसल, मोहन शर्मा, नरिदर धुमान, ऊधम सिंह, राजेश मिश्रा, राकेश शर्मा सहित कंपनी का समूह स्टाफ हाजिर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।