बठिंडा में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हिंसक झड़प, कई घायल
बठिंडा के बसंत विहार में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। एक गुट के दर्जन भर युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दूसरे गुट के दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों की पहचान नरिंदर कुमार और हिम्मत राय के रूप में हुई है।
संवाद सहयोगी, बठिंडा। बसंत विहार में दो गुटों का पुरानी रंजिश के चलते आपसी विवाद हो गया। विवाद में एक गुट के दर्जन के करीब युवकों ने धारदार हथियारों से हमला करके दूसरे गुट के दो युवकों को घेर कर लहूलुहान कर दिया तथा फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग, राजविंवर धालीवाल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान रामा मंडी निवासी नरिंदर कुमार पुत्र बाबू राम तथा हिम्मत राय पुत्र तुलसी दास के तौर पर हुई। घायलों ने बताया कि चंदसर बस्ती बठिंडा के कुछ युवकों के साथ किसी पुराने विवाद के चलते वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ ट्रेन के जरिये बठिंडा आये थे तथा बसंत विहार में मिलने का प्लान था।
इसी बीच चंदसर बस्ती के एक दर्जन के करीब हथियारबंद युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान घायलों के अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।