अब आय से अधिक संपत्ति मामले में नपी बर्खास्त कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, विजिलेंस ब्यूरो ने पेश किया दूसरा चालान
विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ दूसरा सप्लीमेंट्री चालान पेश किया। फाइनल चालान के लिए बैंक खातों की डिटेल कोर्ट को सौंपने के लिए समय मांगा गया है। ड्रग्स मामले में पहले ही चालान पेश हो चुका है। नशा तस्करी में जमानत मिलने के बाद विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कॉन्सटेबल अमनदीप कौर के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति मामले में वीरवार को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने दूसरा सप्लीमेंट्री चालान किया पेश किया है, जब की फाइनल चालान के लिए विजिलेंस ने बैंक खातों की डिटेल कोर्ट को सौंपने के लिए समय मांगा है।
जिसके बाद ही फाइनल सप्लीमेंट्री चालान पेश किया जाएगा और उसके बाद ट्रायल भी शुरू होगा, जबकि ड्रग्स मामले में पहले ही बठिंडा पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है, जिसका ट्रायल भी अब शुरू हो चुका है।
गौरतलब है कि बठिंडा पुलिस ने उक्त महिला कॉन्सटेबल को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि महिला कॉन्सटेबल को नशा तस्करी के मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद विजिलेंस ने आय के अधिक संपत्ती का मामला दर्ज किया था, जिस मामले में वह जेल में बंद है।
बीती बुधवार को पंजाब पुलिस की बर्खास्त सीनियर कॉन्सटेबल अमनदीप कौर की जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल लाया गया है। महिला कॉन्सटेबल अमनदीप कौर को पेट दर्द की शिकायत थी। जिसका पहले जेल अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन आराम न मिलने पर सिविल अस्पताल लाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।