बठिंडा में स्कूल वैन में 7वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल वैन में चालक द्वारा अश्लील छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाना थर्मल पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर आरोपित वैन चालक मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि वैन में अकेले होने पर चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर के सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल वैन में चालक की ओर से अश्लील छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना थर्मल पुलिस ने पीड़ित छात्रा की माता की शिकायत पर आरोपित वैन चालक मलकीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना थर्मल के एसएचओ गुरदर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी शहर के सिविल लाइन एरिया में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सातवी कक्षा की छात्रा है, जोकि स्कूल वैन के जरिए स्कूल आती जाती है।
उन्होंने बताया कि बीती 13 अगस्त को जब उसकी बेटी अपने स्कूल वैन के जरिए घर पहुंची, तो उसने बताया कि वैन के चालक व आरोपित मलकीत सिंह ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ करते हुए प्राइवेट पार्ट्स को टच किया।
छात्रा के अनुसार जब वो वेन में अकेली थी, तो उस समय चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। थाना थर्मल पुलिस ने मामला सामने आते ही छात्रा की माता के बयान पर वैन चालक मलकीत सिंह के खिलाफ छेडछाड़ करने की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट लगाकर मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।