Bathinda News: घर में बिखरे केमिकल व विस्फोटक को हटाते समय फिर हुए दो ब्लास्ट, पांच दिनों में 5 धमाके से दहशत का माहौल
बठिंडा के गांव जीदा में गुरप्रीत सिंह के घर पर बिखरे केमिकल से रविवार को दो और ब्लास्ट हुए जिससे गांव में दहशत फैल गई। फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ते केमिकल हटाने की कोशिश कर रहे थे तभी ये धमाके हुए। पिछले पांच दिनों में यह पांचवां ब्लास्ट है। पुलिस विस्फोटक निष्क्रिय करने में जुटी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव जीदा में आरोपित गुरप्रीत सिंह के घर पर बिखरे फड़े केमिकल व विस्फोटक से ब्लास्ट होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रविवार को बिखरे हुए केमिकल व विस्फोटक सामाग्री को हटाते समय दो ओर ब्लास्ट हुए है।
हालांकि, इस ब्लास्ट में कोई जानी नुकसान या घायल नहीं हुआ है, लेकिन रविवार को हुए ब्लास्ट के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि फारेसिंक लैब व बम निरोधक दस्तों की एक्सपर्ट टीमें गुरप्रीत सिंह के घर में बिखरे केमिकल व विस्फोटक सामाग्री को हटाने की कोशिश कर रही थी, तभी यह ब्लास्ट हुए हैं। अब तक पूर्व पांच दिनों में पांच ब्लास्ट हो चुके हैं।
इससे पहले 10 सितंबर की सुबह छह बजे पहला ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आरोपित गुरप्रीत सिंह स्वयं घायल हो गया था, जबकि दूसरा ब्लास्ट 10 सितंबर की शाम चार बजे हुआ था, जिसमें गुरप्रीत सिंह के पिता जगतार सिंह घायल हो गया था। इसके अगले दिन 11 सितंबर की शाम को उस समय हुआ था, जब टीम उसे हटाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चौथा और पांचवां ब्लास्ट 14 सितंबर रविवार को हुए है।
बताया जा रहा है कि विस्फोटक हाई-डेफिसेंसी ज्वलनशील पदार्थ है, जिसे छेड़ने मात्र में ही धमाके हो रहे हैं या फिर उसमें चिंगारी व आग लग रही है। इस केमिकल के कणों को कई हिस्सों में विभाजित कर उसे निष्क्रिय करने का काम एक्सपर्ट टीम के सहयोग से किया जा रहा है, लेकिन केमिकल व विस्फोटक सामाग्री को हटाने में अभी तर पूरी सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
बता दें कि ब्लास्ट होने की जानकारी पुलिस को बीती वीरवार को लगी थी व पिछले तीन दिन से पुलिस विस्फोट को निष्क्रिय करने में जुटी है, लेकिन उसे अभी तक शत प्रतिशत सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
पुलिस विभाग ब्लास्ट मामले में फारेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार हो रहा है। इसमें विस्फोट के स्तर व इस्तेमाल के साथ इसके सोर्स व खतरे को लेकर विस्तार से रिपोर्ट आनी है। इसमें आगामी कुछ दिन में खुलासा हो सकेगा। वहीं गुरप्रीत सिंह की तरफ से मंगवाय गया विस्फोटक कहां से आया व इसे भेजने वाले सोर्स कौन थे, इसके बारे में भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस व बंब डिस्पोजल (बीडी) टीमें व बंब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाइड (बीडीडीएस) टीमें काम कर रही है व इसमें अभी काम चल रहा है व ज्वलनशील विस्फोटक को जीदा के घर से हटाने के बाद क्लीयरेंस देंगी। इससे पहले उक्त एरिया को सील कर रखा है व किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं है। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।